
Beaten thief in the house in bhilwara
गुलाबपुरा।
क्षेत्र के हुरड़ा रोड पर मंगलवार रात चोरी की नीयत से मकान में घुसे युवक को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। उसे पकड़ कर विद्युत पोल पर बांध दिया। गुलाबपुरा थाना पुलिस के सुपुर्द किया। उसे बाद में शांतिभंग की धाराओं में गिरफ्तार कर लिया।
थानाधिकारी सतीश मीणा ने बताया कि वार्ड संख्या 24 हुरड़ा रोड पर देर रात छोटू कुमावत के मकान में युवक दीवार फांदकर अंदर घुस गया। खटपट की आवाज सुनकर लोगों ने उसे पकड़ लिया। उसे बाद में विद्युत पोल से बांध कर धुनाई की। सूचना पर गुलाबपुरा पुलिस वहां पहुंची। उसे पकड़ कर थाने लाया गया। पूछताछ में अपना नाम मूलत बिहार निवासी छोटू भारती बताया। उससे पूछताछ की जा रही है।
मंदिर में चोरी के आरोप में एक गिरफ्तार
माण्डलगढ़. स्थानीय थाना पुलिस ने जालेश्वर मंदिर में हुई चोरी के मामले में एक व्यक्ति को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया थानाधिकारी गजेन्द्रसिंह के अनुसार मंदिर के दानपात्र को ले जाकर राशि निकालने के आरोप में हनुमान नगर थाना क्षेत्र के ग्राम खोहरकला निवासी बद्रीलाल बलाई को गिरफ्तार किया।
घर में घुसकर युवती से मारपीट, परिवार से की बदसलूकी
भीलवाड़ा. पुर थाना क्षेत्र के मंगलपुरा गांव में बुधवार को जमीन विवाद क ो लेकर कुछ लोगों ने दबंगाई दिखाई हुए घर में घुसकर परिवार से बदसलूकी की। इस दौरान युवती से मारपीट करके उसे चोटिल कर दिया। इस सम्बंध में पुर थाने में मामला दर्ज कराया गया।
पुलिस के अनुसार युवती ने आरोप लगाया कि शिवराज, शंकरलाल, गोपाल जाट समेत कुछ लोग जमीन विवाद को लेकर जबरन घर में घुस आए। इस दौरान परिवार के साथ मारपीट की गई। बचाव में आई युवती को चोटिल कर उसे जमीन पर घसीटा गया। घटना के बाद आरोपित फरार हो गए।
Published on:
27 Jun 2018 11:13 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
