30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शवयात्रा में मधुमक्खियों का हमला, पांच दर्जन लोग घायल

घोड़ास में एक शवयात्रा के दौरान मधुमक्खियाेें ने हमला कर द‍िया

2 min read
Google source verification
Bhilwara, Bhilwara news, Bees attack funeral in bhilwara, Latest news in bhilwara, Bhilwara news in hindi, Latest hindi news in bhilwara

घोड़ास में शवयात्रा पर मधुमक्खियों के हमले में घायल आईसीयू में

मांडल।
घोड़ास में बुधवार को एक शवयात्रा पर मधुमक्खियों ने हमला कर द‍िया। जिससे वहां अफरा तफरी मच गई। लोग बच्ने के लिए इधर उधर भागने लगे। शव यात्रा में शामिल करीब पांच दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। जिसमें दो जनों की हालत गंभीर होने पर भीलवाड़ा रैफर किया गया।

READ: हादसे में युवक की मौत, काफी दूर तक सड़क से रगड़ता गया शव


जानकारी के अनुसार शव के आगे हांडी के धुएं से श्मशान घाट के पास पेड़ पर लगी मधुमक्ख्यिां उड़ने लगी। मधुमक्ख्यिों ने अंतिम संस्कार में शामिल लोगों पर हमला बोल दिया। जिससे वहां अफरा तफरी मच गई। लोग बच्ने के लिए इधर उधर भागने लगे। जिससे करीब 60 लोग घायल हो गए। कुछ घायलों को तुरंत प्राथमिक उपचार किया गया। वहीं दो जनों को भीलवाड़ा रैफर किया गया। जिसमें घायल नंदराम सेन को भी 60 स्थानों पर एक साथ खाने से उसकी हालत गंभीर है और वही एक थाबोला निवासी एक जने को मेडिकल वार्ड में उपचार के लिए भर्ती कराया गया।

READ: मेजा बांध की नहर में पानी फिर शुरू, गंदगी से मच्छरों की भरमार

निशुल्क अर्श भगंदर रोग निवारण शिविर शुरू
मांडलगढ़ में निशुल्क अर्श भगंदर रोग निवारण शिविर बुधवार को उपखंड अधिकारी गोपाल सिंह शेखावत के मुख्य आतिथ्य में शुरू हुआ। विशिष्ट संगठन योजना अंतर्गत आयुर्वेद विभाग राजस्थान जिला महासभा एवं तहसील महासभा श्री महेश सेवा समिति मांडलगढ़ के संयुक्त तत्वाधान में अर्श भगंदर रोग निवारण के लिए 25 अक्टूबर से 3 नवंबर 2017 तक रेलवे स्टेशन रोड पर स्थित महेश सेवा समिति भवन में शिविर शुरू हुआ। जिसमें रोगियों को दवाइयां भोजन निशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा। यह जानकारी महेश सेवा समिति अध्यक्ष मानसिंह मूंदडा ने दी ।

पुराने कियोस्क के साथ ही अवैध कब्जे हटाए
भीलवाड़ा आजादनगर कुंभा सर्किल से बुधवार को नगर विकास न्यास के अतिक्रमण रोधी दस्ते से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की। इस दौरान दस्ते ने पुराने कियोस्को कों हटाने ने कार्रवाई की। नगर विकास न्यास का अतिक्रमण रोधी दस्ता बुधवार सुबह आजाद नगर कुंभा सर्किल पहुंचा और यहां अवैध सब्जी मंडी को हटाते हुए मुख्यमंत्री योजना के तहत पूर्व में बनाए गए कियोस्को को ध्वस्त कर दिया। शहर में इस तरह के की महत्वपूर्ण जगह कियोस्क बने हुए हैं। हालांकि शुरुआत में कुछ विरोध हुआ, लेकिन बाद में अतिक्रमण को तोड़ा गया।