
विश्व प्रसिद्ध भरतनाट्यम नृत्यांगना ज्योत्सना जगन्नाथ ने मंगलवार को यहां दो प्रस्तुतियों से कलाप्रेमियों की दाद बटोरी।

स्पिक मैके विरासत के तहत ज्योत्सना की पहली प्रस्तुति ग्रीनवेली सीनियर सेकंडरी स्कूल तो दूसरी सनशाइन इन्टरनेशनल स्कूल बापूनगर में हुई।

चैप्टर कॉर्डिनेटर कैलाश पालिया व कार्यक्रम कॉर्डिनेटर अनुकृति-अनुश्रुति जैन ने बताया कि ज्योत्सना ने गणेश वंदना से शुरुआत की।

तुलसीदास कृत रामचरित्र मानस में वर्णित भगवान राम की बचपन की लीला पर आधारित भजन 'ठुमक चलत रामचन्द्र बाजत पैजनिया' पर दर्शकों को भाव विभोर कर दिया।

दूसरी प्रस्तुति में भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीला, माखन चोरी, गोपियों की मटकी फोडऩा, माखन चुराना आदि लीलाओं को बच्चों के समक्ष प्रस्तुत कर भगवान श्री कृष्ण की सभी लीलाओं को जीवंत कर दिया।

प्रेक्षा नौलखा ने बताया कि विरासत श्रृंखला के तहत ओडिशी नृत्यांगना शाश्वती गराईघोष की एवरग्रीन सीनियर सैकेण्डरी स्कूल शास्त्रीनगर व माउण्ट लिटरा जी स्कूल चित्तौड़ रोड़ में प्रस्तुति होगी।