scriptBhilwara news: सरस दूध की दरों में 2 से 5 रुपए की कमी | Bhi Saras Milk rates reduced by 2 to 5 rupees | Patrika News
भीलवाड़ा

Bhilwara news: सरस दूध की दरों में 2 से 5 रुपए की कमी

भीलवाड़ा डेयरी ने पहली बार की दूध की दरें कम

भीलवाड़ाSep 17, 2024 / 11:27 am

Suresh Jain

Bhilwara Dairy reduced milk rates for the first time

Bhilwara Dairy reduced milk rates for the first time

Bhilwara news : भीलवाड़ा जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ ने पहली बार सरस पाश्चराइज्ड दूध पैक की दरों को 2 से 5 रुपए प्रति लीटर की दर से कम किया है। डेयरी के इस निर्णय से आम उपभोक्ताओं के साथ भीलवाड़ा शहर, ग्रामीण, राजसमंद जिले तथा शिवपुरी क्षेत्र को लोगों को लाभ होगा। यह नई दरें सोमवार से लागू हो जाएगी।
भीलवाड़ा डेयरी के प्रबंध संचालक बीके पाठक ने बताया कि दर कम होने से ग्रामीण क्षेत्रो में सरस पैक्ड दूध सप्लाई को मजबूत किया जाएगा। वही घटी हुई दरों से दूध विक्रय में भी वृद्धि होगी। पाठक ने बताया कि दूध की दरों में 2 रुपए से 5 रुपए प्रति लीटर की दर कम की है। घोषणा के अनुसार सरस फुल क्रीम (गोल्ड) 6 लीटर 62 रुपए प्रति लीटर के स्थान पर 60 रुपए प्रति लीटर, सरस टोण्ड पैक दूध 6 लीटर 48 रुपए प्रति लीटर के स्थान पर 46 रुपए लीटर, सरस डबल टोण्ड 500 एमएल 40 रुपए के स्थान पर 36 रुपए प्रति लीटर, सरस डबल टोंड 6 लीटर 39 रुपए प्रति लीटर के स्थान पर 34 रुपए प्रति लीटर, सरस डबल टोंड 200 एमएल 40 रुपए के स्थान पर 35 रुपए प्रति लीटर की गई है। अन्य सरस पैक्ड दूध की दरें यथावत रहेगी। पाठक ने बताया कि दुग्ध की दरें कम होने से आम उपभोक्ताओं के अतिरिक्त हलवाई, क्रेटर्स, होटल, रेस्टोरेंट आदि व्यवसायी को गुणवत्ता युक्त सरस दूध उपलब्ध हो सकेगा।

Hindi News / Bhilwara / Bhilwara news: सरस दूध की दरों में 2 से 5 रुपए की कमी

ट्रेंडिंग वीडियो