1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गजब होई गवा! भीलवाड़ा में जमीन की फर्जी रजिस्ट्री करवाकर लाखों रुपए हड़पे, 6 लोग गिरफ्तार

राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में जमीन की फर्जी रजिस्ट्री करवाकर राशि हड़पने का मामला सामने आया है। शिकायत पर पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार किया है।

less than 1 minute read
Google source verification
Bhilwara

आरोपी गिरफ्तार (फोटो- पत्रिका)

भीलवाड़ा: जमीन की फर्जी रजिस्ट्री कर लाखों की राशि हड़पने के मामले में कोतवाली पुलिस ने गुरुवार को छह लोगों को गिरफ्तार किया है। ये लोग रजिस्ट्री खर्च के नाम पर 50 हजार रुपए एडवांस में ले लिए और पीएनबी बैंक के खाते का 20 लाख का चेक प्राप्त कर लिया।


कोतवाली प्रभारी गजेंद्र सिंह नरूका ने बताया कि पुर थाना क्षेत्र के पांसल निवासी रमेश चंद्र मेघवंशी ने 30 जुलाई को कोतवाली में गोपाल गुर्जर निवासी रायला, शंकरलाल माली, सुनील जांगीड, मनीष शर्मा, रमेश चन्द्र गाडरी, सुशील चौबे, संजय सोनी, सत्तू खटीक, पिंटू शर्मा आदि व्यक्तियों के खिलाफ रिपोर्ट दी थी। इसमें बताया कि आरोपियों ने आपराधिक षड्यंत्र रचकर रामनिवास भाम्बी निवासी लिरडिया की खातेदारी जनीन की कूटरचित व जाली दस्तावेज तैयार कर फर्जी रजिस्ट्री करवा दी।


20 लाख का चेक लिया


आरोपियों ने बोगस विक्रेता के रूप में परमेशवर प्रजापत व अन्य फर्जी गवाहानो को भी तैयार कर रजिस्ट्री खर्चा 50 हजार रुपए एडवांस में ले लिए और पीएनबी बैंक के खाते का 20 लाख का चेक प्राप्त कर लिया। नरूका ने बताया कि दर्ज रिपोर्ट के आधार पर टीम गठित कर नामजद आरोपियों की तलाश शुरू की।


ये आरोपी हुए गिरफ्तार


यहां भीलवाड़ा शहर में नागौरी गार्डन से परमेशवर प्रजापत निवासी तारो का खेडा बिजयनगर जिला ब्यावर व मनीष शर्मा, पालड़ी निवासी सुनिल कुमार जांगीड, रमेश चंद्र जाति गाडरी निवासी गाडरीखेड़ा रायला, संजय सोनी निवासी गुलाबपुरा और सुशील कुमार शर्मा निवासी रायला को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तगण से चेक व तैयार की गई फर्जी रजिस्ट्री बरामद की। आरोपियों के अलावा अन्य संलिप्त आरोपी गोपाल गुर्जर, शंकरलाल माली, सत्तू खटीक, पिंटू शर्मा की तलाश जारी है।