
भीलवाड़ा आर्ट गैलरी का ठेका निरस्त, ठेकेदार की 13.42 लाख की राशि जब्त
भीलवाड़ा. नगर परिषद की ओर से रोडवेज बस स्टैंड के सामने बनाई जाने वाली आर्ट गैलरी के निर्माण का ठेका निरस्त कर दिया है। ठेकेदार की ओर से कार्यादेश के चार माह बाद भी काम शुरू नहीं करने पर परिषद ने ठेका निरस्त कर जमा 2 प्रतिशत धरोहर राशि 13.42 लाख रुपए जब्त कर लिए। अब दोबारा टैंडर किए गए हैं।
नगर परिषद की ओर से शहर के कलाप्रेमियों को कला के प्रदर्शन के लिए एक मंच उपलब्ध करवाने के लिए तीन मंजिला आर्ट गैलरी बनवाई जानी है। सभापति राकेश पाठक के प्रयासों से रोडवेज बस स्टैंड के सामने नेहरू कॉमर्शियल कॉम्पलेक्स स्कीम में आर्ट गैलरी को हरी झंडी दी थी। इसके लिए स्वायत्त शासन विभाग ने 7 करोड़ 30 लाख रुपए की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति दी। इसके बाद तकनीकी स्वीकृति 6 करोड़ 94 लाख 95 हजार रुपए की जारी हुई। नगर परिषद ने 6 करोड़ 71 लाख रुपए का टेंडर कॉल किया। आर्ट गैलरी का टैंडर 10.99 प्रतिशत बिलो में खुला। ठेकेदार ने इतने कम रेट में टैंडर तो ले लिया, पर 8 जून 2022 को कार्यादेश जारी होने के बाद से अब तक काम शुरू करने में रुचि नहीं दिखाई। अब परिषद ने इसका टेंडर निरस्त कर दिया।
यह होगा आर्ट गैलरी में
रोडवेज बस स्टैंड के सामने 165 गुना 165 फीट स्थल पर आर्ट गैलेरी बनेगी। इसमें एक बेसमेंट और तीन फ्लोर बनाए जाएंगे। ग्राउंड और प्रथम फ्लोर पर सामने की ओर दुकानें बनाई जाएगी। एक बहुद्देश्यीय हॉल, ऑडिटोरियम, आर्ट ट्रेनिंग सेंटर, लाइब्रेरी, कॉन्फ्रेंस रूम, म्यूजियम, आर्ट गैलेरी का निर्माण होगा। आर्ट गैलरी में दो मंजिल अतिरिक्त निर्माण प्रस्तावित है। चौथी मंजिल पर रेस्टोरेंट एवं पांचवीं मंजिल पर सिनेमाघर का निर्माण कराया जाएगा।
इनका कहना है...
आर्ट गैलरी का निर्माण कार्य शुरू नहीं करने पर ठेकेदार का टेंडर निरस्त कर अमानत राशि जब्त कर ली। नया टेंडर किया है। इसकी कॉपी डलने का काम 16 नवम्बर से शुरू हो गया। 20 दिसम्बर तक कॉपी ली जाएगी।
अखेराम बडोदिया, अधिशासी अभियन्ता नगर परिषद
Published on:
18 Nov 2022 09:30 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
