18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

18. 51 लाख मतदाता 61 प्रत्याशियों में से चुनेंगे सात विधायक

भीलवाड़ा में 11 एनआरआई व 1180 सर्विस वोटर25 नवंबर को सुबह 7 से शाम 6 बजे तक मतदान

less than 1 minute read
Google source verification
18. 51 लाख मतदाता 61 प्रत्याशियों में से चुनेंगे सात विधायक

18. 51 लाख मतदाता 61 प्रत्याशियों में से चुनेंगे सात विधायक

भीलवाड़ा जिला निर्वाचन विभाग ने अन्तिम मतदाता सूची जारी कर दी है। भीलवाड़ा व शाहपुरा विधानसभा की सातों सीटों पर 61 प्रत्याशियों का फैसला 25 नवंबर को मतदान में जिले के 18 लाख 51 हजार 707 मतदाता करेंगे। इसमें 11 भीलवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के एनआरआई व 1180 सर्विस मतदाता शामिल है। 18 अन्य मतदाता भी शामिल है। जिला निर्वाचन विभाग के अनुसार जिले के 18 लाख 50 हजार 527 मतदाताओं के पास ईपिक यानी फोटो पहचान पत्र जारी किए गए है, जो शत-प्रतिशत है।

जहाजपुर में सबसे अधिक व मांडलगढ़ में सबसे कम सर्विस वोटर
जिले में कुल 1180 सर्विस मतदाता है। इनमें सबसे अधिक 621 जहाजपुर में है। इनमें अधिकांश सेना में हैं। मांडलगढ़ में 55, सहाड़ा में 57, मांडल में 63, भीलवाड़ा में 105, शाहपुरा में 118, आसीन्द में 161 सर्विस मतदाता है। भीलवाड़ा में एक महिला समेत 11 एनआरआई मतदाता हैं। 18 अन्य मतदाताओं में 11 भीलवाड़ा, 5 सहाड़ा, मांडल व शाहपुरा में 1-1 शामिल है।

जिले की मतदाताओं की स्थिति
विधानसभा क्षेत्र व मतदाता
आसीन्द 2,96,914
मांडल 2,71,134
सहाड़ा 2,54,268
भीलवाड़ा 2,79,899
शाहपुरा 2,52,867
जहाजपुर 2,47,891
मांडलगढ़ 2,48,734
कुल वोटर 18,51,707