भीलवाड़ाPublished: Sep 16, 2023 11:23:18 am
Suresh Jain
तीन दिवसीय भारत इंडस्ट्रियल फेयर के शुभारम्भ कार्यक्रम में बोले केन्द्रीय राज्य मंत्री कैलाश चौधरी
भीलवाड़ा. केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि भीलवाड़ा, बालोतरा व पाली में टेक्सटाइल उद्योग है। तीनों एक दूसरे के पूरक है। इन शहरों का देश ही नहीं दुनिया में नाम है। लेकिन राजस्थान में छोटे-छोटे उद्योगों में कुछ परिवर्तन भी करने होते हैं तो उसके लिए राजस्थान सरकार से सहयोग नहीं मिलता। जबकि देश का उद्योग तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है। चौधरी शुक्रवार को लघु उद्योग भारती की ओर से आठवें भारत इंडस्ट्रियल फेयर 2023 व भारत उद्योग दर्शन के शुभारंभ समारोह में को सम्बोधित कर रहे थे।