27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भीलवाड़ा पक्षी महोत्सव 17 से, जुटेंगे देशभर के पक्षीप्रेमी

भीलवाड़ा का दूसरा पक्षी महोत्सव 17 व 18 जनवरी को मनाया जाएगा

2 min read
Google source verification
Bhilwara, bhilwara news, Bhilwara Bird Festival,  Latest news in bhilwara, Bhilwara News in hindi, Hindi News in bhilwara, Latest hindi news in bhilwara

जिला प्रशासन के तत्वावधान में माणिक्य लाल वर्मा राजकीय महाविद्यालय के प्राणीशास्त्र विभाग एवं जलधारा विकास संस्थान की ओर से भीलवाड़ा का दूसरा पक्षी महोत्सव 17 व 18 जनवरी को मनाया जाएगा।

भीलवाड़ा।

जिला प्रशासन के तत्वावधान में माणिक्य लाल वर्मा राजकीय महाविद्यालय के प्राणीशास्त्र विभाग एवं जलधारा विकास संस्थान की ओर से भीलवाड़ा का दूसरा पक्षी महोत्सव 17 व 18 जनवरी को मनाया जाएगा। इस बार पक्षी ग्राम चावंडिया के साथ कोठारी नदी एनिकट और उदयपुर रोड स्थित गुरलां तालाब पर भी पक्षी अवलोकन कार्यक्रम होंगे।

READ: पटाखों से सहमे पावणे, कोठारी बांध के पेटे में नहीं गूंजी कलरव

उपखण्ड अधिकारी चिन्मयी गोपाल ने बताया कि 17 जनवरी को सुबह 8 बजे से 11 बजे तक चावंडिया ग्राम के तालाब एवं कोटा बाइपास स्थित कोठारी नदी एनिकट पर पक्षी अवलोकन कार्यक्रम होगा। चावंडिया में विद्यार्थियों के लिए स्पॉट पेन्टिग और फोटोग्राफर्स के लिए बर्ड फोटोग्राफी भी होगी। इसमें प्रतिभागी अपने श्रेष्ठ फोटोग्राफ को 17 जनवरी शाम 6 बजे तक भेज सकेंगे। इसके परिणाम की घोषणा 18 जनवरी को समापन समारोह में होगी। पक्षी महोत्सव के दौरान ही 17 जनवरी को दोपहर 1.15 बजे पक्षी फोटो एवं डाक टिकट प्रदर्शनी का उद्घाटन समारोह आकृति आर्ट गेलेरी शास्त्रीनगर में होगा।

READ: जेल में गूंजे देशभक्ति के तराने, बंद‍ियों ने दी सांस्‍कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति

इसी दिन दोपहर 2.15 बजे से माणिक्य लाल वर्मा राजकीय महाविद्यालय में पक्षी कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। जिसमें राजस्थान के प्रमुख पक्षी विशेषज्ञ शिरकत करेंगे। पक्षी महोत्सव के दूसरे दिन 18 जनवरी को सुबह 8 बजे से उदयपुर रोड़ स्थित गुरलां तालाब पर पक्षी अवलोकन कार्यक्रम तथा इसके बाद राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गुरलां में पक्षी संरक्षण वार्ता का आयोजन किया जाएगा। उपखण्ड अधिकारी चिन्मय ने द्वितीय पक्षी महोत्सव के लोगो का विमोचन किया।

READ: खबर काम की : लीज जमा कराने पर ब्याज में सौ प्रतिशत की छूट

चावंडिया तालाब व कोठारी एनीकट पर आते हैं प्रवासी पक्षी
जिले के चावंडिया, गुुुरलां तालाब और कोठारी नदी एनीकट पक्षियों के पसंदीदा स्थानों में से एक है। यहां देशी विदेशी पक्षियों का मेला लगा रहता है। इन दिनों में देशी विदेशी पक्षी आते और यहां प्रवास करने के बाद लौट जाते हैं। इन्हें देखने के लिए देशी विदेशी सैलानी भी पहुंचते हैं।