6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भीलवाड़ा

गोगामेड़ी समर्थकों ने भीलवाड़ा में रोकी 20 मिनट तक ट्रेन, समझाईश के बाद किया रवाना

सुखदेवसिंह गोगामेड़ी की हत्या के विरोध में भीलवाड़ा बंद

Google source verification

श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेवसिंह गोगामेड़ी की हत्या के विरोध में बुधवार को भीलवाड़ा शहर बंद रहा। इस दौरान गोगामेड़ी के समर्थकों ने जयपुर से बांद्रा जा रही ट्रेन सुबह भीलवाडा पहुंची। ट्रेन चित्तौड़गढ़ के लिए रवाना हुई तो समर्थकों ने ट्रेन को रेलवे फाटक पर रोक दिया। करीब 20 मिनट तक ट्रेन को रोकने व आपसी समझाईश के बाद ट्रेन को चित्तौड़गढ़ के लिए रवाना किया गया। इससे यात्री को परेशानी उठानी पड़ी। ट्रेन को रवाना कराने के लिए रेलवे पुलिस, जीआरपी पुलिस तथा शहर कोतवाली पुलिस का जाप्ता मौके पर पहुंचा। समझाईश के बाद प्रदर्शनकारियों को नीचे उतारा। ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया।


इससे पहले बंद के समर्थन में लोग सड़क पर उतर आए और बाजार बंद करवा दिए। शाहपुरा समेत कई हिस्सों में भी बंद का असर रहा। इधर, चित्तौड़गढ़ शहर में भी बंद है।
श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेवसिंह गोगामेड़ी की हत्या के विरोध में बुधवार को भीलवाड़ा शहर बंद रहा। गोगामेड़ी के समर्थक बंद के समर्थन में सड़क पर उतर आए और बाजार बंद करवा दिए। शाहपुरा समेत कई हिस्सों में भी बंद का असर रहा। इधर, चित्तौड़गढ़ शहर में भी बंद है।