
गंगापुर थाना प्रभारी समेत चार पुलिसकर्मी लाइन हाजिर
भीलवाड़ा पुलिस अधीक्षक श्यामसिंह ने गंगापुर थाना प्रभारी नरेंद्र जैन, सिपाही रवि कुमार, विनोद कुमार तथा मनोज कुमार को जांच में लापरवाही बरतने के आरोप में लाइन हाजिर कर दिया। इन पर डेलाना सरपंच धन्नालाल भील के पुत्र पन्नालाल को गिरफ्तार करने, जेल भेजने तथा मारपीट का आरोप था। पन्नालाल की गिरफ्तारी के बाद जेल से घर आने के बाद मौत हो गई थी। ग्रामीणों ने पुलिस प्रताड़ना से मौत का आरोप लगाते मृतक के आश्रितों को 50 लाख रुपए मुआवजा, सरकारी नौकरी एवं दोषी पुलिसकर्मियों के निलंबन की मांग की थी।
चार करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप
कपड़ा बेचकर चार करोड़ की धोखाधड़ी का मामला कुछ लोगों के खिलाफ प्रतापनगर थाने में दर्ज कराया गया। इस सम्बंध में पुलिस जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार पुर रोड निवासी मुकेश जागेटिया ने नेहरू विहार के भंवरसिंह कानावत, निर्मलकुमार विश्नोई समेत कुछ लोगों पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया। परिवादी ने बताया कि उसका कपड़े का व्यवसाय है। वर्ष-2016 में भंवर को नौकरी पर रखा। निर्मल भी रिटेल काउंटर संभालता था। दोनों ने फर्जी बिल बनाकर फर्माें में हेराफेरी कर कपड़ा देकर चार करोड़ रुपए व्यापारियों से ले लिए।
Published on:
10 Jan 2024 09:24 am
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
