
व्यवस्थापक पर फर्जी हस्ताक्षर व मारपीट का आरोप
ग्राम सेवा सहकारी समिति चैनपुरा अध्यक्ष मोतीलाल गुर्जर मानपुरा समिति के व्यवस्थापक पर फर्जी हस्ताक्षर कर सरकारी दस्तावेज में हेराफेरी के आरोप लगाए। बदनोर पुलिस ने व्यवस्थापक समेत तीन के खिलाफ मामला दर्ज किया।
पुलिस ने बताया कि चैनपुरा निवासी व जीएसएस अध्यक्ष मोतीलाल ने जीएसएस मानपुरा के व्यवस्थापक जोगेंद्रसिंह रावत, भंवरसिंह रावत व नमूसिंह रावत के खिलाफ कोर्ट में इस्तगासे से मामला दर्ज कराया। मोतीलाल का आरोप है कि जोगेंद्र आए दिन उसके फर्जी हस्ताक्षर कर राजकीय दस्तावेज में हेराफेरी करता है। प्रार्थी ने सहकारी समिति में दस्तावेज चेक किए तो फर्जी हस्ताक्षर पाए। 27 सितंबर 2023 को चैनपुरा में हनुमान मन्दिर में गांव के 100 लोगों की मौजूदगी में जोगेंद्र ने फर्जी हस्ताक्षर करना कबूल भी किया। इसी दौरान जोगेंद्र ने मोतीलाल से मारपीट की।
ट्रैक्टर की टक्कर से स्कूटर सवार की मौत
भीलवाड़ा. शहर के मीरां सर्किल पर सोमवार रात ट्रैक्टर की टक्कर से स्कूटर सवार की मौत हो गई। प्रतापनगर पुलिस ने बताया कि ज्योतिनगर निवासी अशोककुमार सिंधी स्कूटर पर पटेलनगर से घर जा रहा था। मीरां सर्किल पर ट्रैक्टर ने स्कूटर को टक्कर मार दी। अशोक की मौत हो गई। पुलिस ने शव मोर्चरी में रखवाया। पोस्टमार्टम मंगलवार सुबह कराया। मृतक के भाई दिलीप ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दी।
कुएं में गिरने से किसान की मौत
भीलवाड़ा. शाहपुरा जिले के कासोरिया में एक किसान की कुएं में गिरने से मौत हो गई। रायला पुलिस ने बताया कि कैलाश शर्मा का मंगलवार को मोटर स्टार्ट करते पैर फिसल गया। वह कुएं में जा गिरा। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से कैलाश को निकाला तब तक दम तोड़ चुका था।
Published on:
10 Jan 2024 09:39 am
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
