
Bhilwara Dairy will make plastic grains in bhilwara,Bhilwara Dairy will make plastic grains in bhilwara,Bhilwara Dairy will make plastic grains in bhilwara
भीलवाड़ा।
Bhilwara Dairy प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दो अक्टूबर से प्लास्टिक मुक्त भारत के अभियान की घोषणा के मद्देनजर दूध की खाली प्लास्टिक थैलियों का निस्तारण के लिए भीलवाड़ा डेयरी मणिपुर की तर्ज पर दाना बनाने का प्लांट लगाएगी। इस प्लांट पर करीब बीस लाख रुपए खर्च होने का अनुमान है। इस योजना को अन्तिम रूप बोर्ड बैठक में दिया जाएगा। फिलहाल डेयरी दूध की खाली थैलियों को १४ रुपए किलो की दर से खरीदकर दिल्ली भेजेगी। इस प्रस्ताव को मंजूरी के लिए राजस्थान कॉ-ओपरेटिव डेयरी फेडरेशन (आरसीडीएफ) को भेजा गया है।
मणिपुर में बन रहा दाना
Bhilwara Dairy अभी मणिपुर में 30 तरह के प्लास्टिक प्लांट में थैलियों को रिसाइकिल किया जाता है। इन थैलियों के प्लास्टिक के दाने बनाकर उसका उपयोग सड़क बनाने सहित अन्य में हो रहा है। इस योजना को अमल में लाने के लिए डेयरी ने अपने प्रयास तेज कर दिए है। प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए हाल ही में राजस्थान प्रदूषण नियंत्रण मंडल ने डेयरी को नोटिस दिया था।
८ क्विंटल थैली की खपत
भीलवाड़ा डेयरी से दूध की पैकिंग के रूप में करीब आठ क्विंटल थैली रोजाना निकलती है। इनमें १५ से २० किलो वेस्ट थैलियां डेयरी प्लांट में ही निकलती हैं। इसके अलावा निजी डेयरी समेत तीन दर्जन से अधिक दुग्ध उत्पाद फर्में हैं, जो प्लास्टिक की थैलियों में दूध की आपूर्ति करती है।
१० से लेकर १४ रुपए तक में खरीद
भीलवाड़ा डेयरी के प्रस्ताव के अनुसार शहर और जिले में डेयरी के बूथों पर दस रुपए किलो में थैलियां खरीदी जाएंगी। वहां से ठेकेदार १२ रुपए किलो में खरीदेगा। ठेकेदार इनको १४ रुपए किलो की दर से देगा। डेयरी में प्लांट नहीं लग जाता, तब तक निस्तारण के लिए थैलियां दिल्ली भेजी जाएंगी।
तीन उत्पादकों को जारी किए नोटिस
भीलवाड़ा डेयरी को प्लास्टिक के निस्तारण के लिए नोटिस जारी किए गए हैं। प्रथम चरण में प्रदेश के हर जिले के प्रमुख उत्पादक को इसमें शामिल कर प्लास्टिक के निस्तारण की कार्ययोजना मांगी है। भीलवाड़ा व चित्तौडग़ढ़ की डेयरी के अलावा राजसमन्द की मिराज कंपनी को भी नोटिस जारी किए हैं। अन्य डेयरियों को भी नोटिस जारी करेंगे।
महावीर मेहता, क्षेत्रीय अधिकारी, राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल, भीलवाड़ा
आरसीडीएफ को भेजा प्रस्ताव
डीपीआर बनाकर आरसीडीएफ को भेज दी है। स्वीकृति मिलते ही दूध की खाली थैलियों की खरीद करेंगे। थैलियां बूथ एजेन्ट के माध्यम से एकत्र की जाएंगी। प्लास्टिक का दाना बनाने के लिए डेयरी प्लांट लगाएगी।
एलके जैन, प्रबन्धक, भीलवाड़ा डेयरी
बना रहे योजना
मंडल से मिले नोटिस के बाद कंपनी योजना बना रही है कि किस तरह से राजस्थान से थैलियों का संग्रहण कर निस्तारण हो सकता है। डीपीआर बनाकर जल्द मंडल को सौंपेंगे।
सुनील दशोरा, प्रबन्धक, मिराज कंपनी, राजसमन्द
Published on:
28 Aug 2019 08:45 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
