
वाटरशेड की निविदा में गड़बड़ी का आरोप
मांडलगढ़ के धामणिया के भवानी शंकर शर्मा ने वाटर शेड विभाग के आठ पंचायत समितियों में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के पार्ट दो के तहत कार्यों की निविदाओं में अनियमितताएं का आरोप लगाया।
उन्होंने जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी व जिला कलक्टर को लिखा पत्र लिखा है। विभाग की निविदा को 18 फरवरी 2024 को ईप्रोर्क पोर्टल से हटा दिया गया। परन्तु कतिपय कुछ ठेकेदारों के हित साधने के लिए निविदा को पुनः 19 फरवरी 2024 को ईप्रोर्क पोर्टल पर लगा अन्तिम दिनांक 20 फरवरी रखी गयी। जिसमें निविदा के वित्तिय नियमों का स्पष्ट उल्लघन किया गया। निविदा प्रस्तुत करने के लिए मात्र 1 दिवस का समय दिया गया जिससे हम कुछ ठेकेदार निविदा में भाग नहीं ले सके। यह सब अपने चहेते ठेकेदारों को लाभ पहुंचाने की नियत में दिया गया।
सीईओ मोहनलाल खटनावलिया ने वाटर शेड सेल कम डाटा सेन्टर भीलवाडा के अधिक्षण अभियंता एवं परियोजना प्रबन्धक जितेन्द्र कोठारी से इस पर जवाब मांगा। प्रारम्भिक जांच में लगता है कि विभाग से जारी निविदा निस्पादन में वित्तीय नियमों की अवहेलना की गई है। इन पर तथ्यात्मक रिपोर्ट तुरन्त पेश करें। कोठारी का कहना है कि निविदाएं नियमानुसार खोली गई है। जिसका टैंडर निरस्त किया है वही आरोप लगा रहे हैं। रिपोर्ट लेखाधिकारी निर्मला वैष्णव ने सीईओ के सामने पेश कर दी।
Published on:
29 Feb 2024 09:52 am
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
