9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

वाटरशेड की निविदा में गड़बड़ी का आरोप

मांडलगढ़ के धामणिया के भवानी शंकर शर्मा ने वाटर शेड विभाग के आठ पंचायत समितियों में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के पार्ट दो के तहत कार्यों की निविदाओं में अनियमितताएं का आरोप लगाया।

less than 1 minute read
Google source verification
वाटरशेड की निविदा में गड़बड़ी का आरोप

वाटरशेड की निविदा में गड़बड़ी का आरोप

मांडलगढ़ के धामणिया के भवानी शंकर शर्मा ने वाटर शेड विभाग के आठ पंचायत समितियों में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के पार्ट दो के तहत कार्यों की निविदाओं में अनियमितताएं का आरोप लगाया।

उन्होंने जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी व जिला कलक्टर को लिखा पत्र लिखा है। विभाग की निविदा को 18 फरवरी 2024 को ईप्रोर्क पोर्टल से हटा दिया गया। परन्तु कतिपय कुछ ठेकेदारों के हित साधने के लिए निविदा को पुनः 19 फरवरी 2024 को ईप्रोर्क पोर्टल पर लगा अन्तिम दिनांक 20 फरवरी रखी गयी। जिसमें निविदा के वित्तिय नियमों का स्पष्ट उल्लघन किया गया। निविदा प्रस्तुत करने के लिए मात्र 1 दिवस का समय दिया गया जिससे हम कुछ ठेकेदार निविदा में भाग नहीं ले सके। यह सब अपने चहेते ठेकेदारों को लाभ पहुंचाने की नियत में दिया गया।

सीईओ मोहनलाल खटनावलिया ने वाटर शेड सेल कम डाटा सेन्टर भीलवाडा के अधिक्षण अभियंता एवं परियोजना प्रबन्धक जितेन्द्र कोठारी से इस पर जवाब मांगा। प्रारम्भिक जांच में लगता है कि विभाग से जारी निविदा निस्पादन में वित्तीय नियमों की अवहेलना की गई है। इन पर तथ्यात्मक रिपोर्ट तुरन्त पेश करें। कोठारी का कहना है कि निविदाएं नियमानुसार खोली गई है। जिसका टैंडर निरस्त किया है वही आरोप लगा रहे हैं। रिपोर्ट लेखाधिकारी निर्मला वैष्णव ने सीईओ के सामने पेश कर दी।