
भीलवाड़ा महोत्सव के दूसरे दिन चित्रकूटधाम पर विभिन्न प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें मक्का व्यंजन प्रतियोगिताओं में महिलाओं तथा युवतियों ने भाग लिया। इसमें कई तरह के मक्का के व्यंजन बनाएं गए।

इसी तरह मूंछ, साफा व मटकी दौड़ प्रतियोगिताएं हुई। प्रतियोगिताओं को लेकर लोगों में खासा उत्साह है।

महोत्सव के दूसरे दिन चित्रकूटधाम पर व्यंजन, मूछ, साफा बांध तथा मटकी दौड प्रतियोगिता में महिलाओं और पुरुषों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। व्यंजन में बिन्दिया खटोड ने प्रथम, ज्योति सोमानी द्वितीय तथा श्वेता माहेश्वरी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

मूंछ प्रतियोगिता में मोहम्मद ईशहाक प्रथम, गोपाल लाल खटीक द्वितीय व गोविन्द सिंह हाडा तृतीय रहे। इसी प्रकार कैलाश सिंह राठौड ने पहले साफा बांधकर खिताब अपने नाम किया। प्रतियोगिता में गोविन्द सिंह हाडा दूसरे तथा कालूराम बोकियादार तीसरे स्थान पर रहे।

मटकी दौड में सीमा तेली प्रथम, ममता तेली द्वितीय तथा हेमलता लोहार तृतीय स्थान पर रही।

प्रतियोगिता का समापन मंगलवार को होगा।