
Hunting the thieves are making honey houses
बांदीकुई. शहर के अस्पताल रोड स्थित होलेश्वर मंदिर के समीप बुधवार रात चोर सूने मकान का ताला तोड़कर लाखों रुपए के जेवरात एवं नकदी चोरी कर ले गए। घटना का पता गुरुवार सुबह 10 बजे बाहर के कमरे का दरवाजा खुला एवं मुख्य द्वार पर ताला लगा दिखाई देने पर लगा।
इस पर पड़ौसियों ने दूरभाष पर घटना की जानकारी पीडि़त परिवार को दी। दोपहर को घर पहुंच सामान बिखरा देख परिजनों के होश उड़ गए। पुलिस वृत्ताधिकारी नवाब खां एवं पुलिस सब इंस्पेक्टर रमाशंकर ने मय जाब्ते के मौके पर पहुंच घटना स्थल का जायजा लिया। कॉलोनी में चोरी की खबर फैलते ही काफी संख्या में लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। हर किसी ने चोरी की घटना को लेकर नाराजगी जताई।
जानकारी के अनुसार कृषि विभाग जयपुर में कार्यरत महेश कुमार शर्मा 16 अप्रेल 2017 को अपने परिवार के साथ पौत्र के जन्म दिवस कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए जयपुर गया था। चोरों ने सूना मकान देख मौके का फायदा उठाते हुए घटना को अंजाम दिया। चोरों ने मुख्य द्वार की दीवार कूदकर अंदर प्रवेश दिया। जहां बाहर स्थित कमरा एवं रसोई का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया। आलमारी के ताला तोड़कर सामान बिखेर दिया।
वहीं सूटकेस में रखा सामान भी फर्श पर बिखेर कर सामान खंगाला। जिस हिसाब से सामान खंगाला गया है, पुलिस उस हिसाब से चोरों की संख्या दो से अधिक होना बता रही है। पीडि़त महेशकुमार शर्मा ने बताया कि चोर दो सैट सोने के हार, दो नग सोने के टीके, सात जोड़ी चांदी की पायजेब, 6 सोने की अंगूठी, 2 नथ, दो नग सोने की चूड़ी, 2 नग कान के कुण्डल, 2 जोड़ी टॉप्स, एक नग सोने का हथफूल, दो जोड़ी मंगलसूत्र, दो सोने की चेन, एक सोने का ब्रासलेट, एलईडी, 60 हजार रुपए का बेस, साडिय़ां, डिनर सैट, बर्तन एवं करीब 80 हजार रुपए की नकदी पार कर ले गए।
बेटे की शादी में बनवाए थे जेवर
पीडि़त महेश कुमार शर्मा ने बताया कि गत 28 फरवरी को उसके पुत्र सचिन की शादी हुई थी। शादी में ही जेवरात बनवाए थे। करीब 15 लाख रुपए की लागत से अधिक के जेवरात पार होने से परिवार में मायूसी छा गई। सामान को बिखरा देख महिलाओं के आंसू झलक पड़े।
हर कोई पीडि़त परिवार को ढांढ़स बंधाते दिखाई दिया। इस घटना को लेकर कॉलोनी के लोगों में भी आक्रोश बना हुआ है। लोगों का कहना है कि चारों ओर आबादी एवं बहता रास्ता होने के बाद भी चोरी की घटना होना कई सवाल खड़े कर रही है।
एक पखवाड़े में दूसरी घटना
चोरी की यह वारदात एक पखवाड़े में दूसरी बड़ी घटना है। गत 5 अप्रेल को भी चोर जागीर बांदीकुई स्थित झील की ढाणी में पं.बन्नाराम शास्त्री के सूने मकान का ताला तोड़कर लाखों रुपए के जेवरात व कपड़े पार कर ले गए। वहीं फरवरी माह में गोपाल नगर में विशम्भरदयाल झालानी के सूने मकान का ताला तोड़कर चोरी की घटना हो चुकी है। इसके अलावा 6 फरवरी को गिर्राज मैरिज होम से बोलेरो चोरी हो गई। वहीं सिकंदरा रोड स्थित कैलाशचंद सोनी की दुकान पर चोरी का असफल प्रयास किया गया, लेकिन अभी तक किसी भी चोरी की घटना का खुलासा नहीं होना पुलिस की कार्य शैली व गश्त पर सवाल खड़े कर रही है।
पुलिस मात्र कार्रवाई के नाम पर मौके पर जाकर हुए घटना का जायजा लेकर मामला दर्ज कर लेती है, लेकिन कार्रवाई नहीं होने से आरोपितों के हौंसले बुलंद होते जा रही है।
Published on:
20 Apr 2017 09:30 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
