
नव संवत्सर के स्वागत को भीलवाड़ा तैयार, केसरिया रंग में रंगेगा शहर
भारतीय नवसंवत्सर महोत्सव समिति की ओर नवसंवत्सर पर 22 मार्च को राजेंद्र मार्ग विद्यालय में विक्रमादित्य-2023 मेले का आयोजन किया जा रहा है। भारतीय नववर्ष महोत्सव समिति के संयोजक सुभाष बाहेती एवं मेला प्रभारी राजकुमार बम्ब ने बताया कि मेले के तहत सुबह 6 से 8 बजे तक राजेंद्र मार्ग विद्यालय में योग शिविर भी होगा।
पतंजलि योगपीठ, आर्ट ऑफ लिविंग, बिहार योग संस्थान व विवेकानंद केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में योग प्राणायाम के साथ ही मस्ती की पाठशाला होगी। सुबह 9 से 11 बजे तक पंच कुंडीय हवन होगा। सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक रक्तदान एवं चिकित्सा जांच शिविर होगा। ई मित्र की स्टॉल भी लगेगी। दोपहर 1 से शाम 6 बजे तक बच्चों एवं महिलाओं के लिए राजेंद्र मार्ग विद्यालय के प्रांगण मे देवी-देवता वेशभूषा स्पर्धा, संत महापुरुष वेशभूषा के साथ मत चुके चौहान, अमृत वचन, चिड़ियाघर, विविध प्रकार की दौड़, चेयर रेस, पजल गेम, जीवनसाथी कपल गेम, रस्साकशी प्रतियोगिता, तुलसी गमला सजाओ प्रतियोगिता, लेमन जूस आदि खेलकूद प्रतियोगिताएं होंगी। वहीं दोपहर 2:30 बजे शहर के विभिन्न 7 स्थानों से भगवा वाहन रैली निकाली जाएगी।
इसमें केसरिया साफा पहने हाथों में पताका लिए माताएं, बहने व पुरुष शामिल होंगे। शाम 5 बजे राजेंद्र मार्ग स्कूल से भव्य विशाल कलश शोभायात्रा निकाली जाएगी। शाम 7:30 से रात्रि 9:00 तक भारत माता व नौगांवा से आने वाले सांवलिया सेठ के बेवाण की महाआरती बनारस की गंगा आरती की तर्ज पर व सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। रात में 9 बजे लेजर शो होगा।
---------------------
रामधाम में ध्वजा चढ़ाने के साथ नवसंवत्सर का आगाज
भीलवाड़ा. श्री रामधाम रामायण मंडल ट्रस्ट की ओर से रामधाम में नवसंवत्सर पर्व के उपलक्ष्य में मंदिर शिखर पर धर्म ध्वजा चढ़ाई गई। ट्रस्ट के अध्यक्ष सूर्यप्रकाश मानसिंहका एवं सचिव अभिषेक अग्रवाल ने बताया कि पंडित रामू व सुशील शुक्ला द्वारा शिवालय में मंत्रोच्चारण के साथ पूजा, स्वास्तिक बनाकर ध्वजा चढ़ाई गई। ढोल नगाड़े से राम रामेश्वरम भगवान के शिखर एवं शिव पंचायत मुख्य द्वार पर ध्वज चढ़ाया गया। नवसंवत्सर एवं 68 वें वार्षिकोत्सव के तहत 22 मार्च को सुबह यज्ञ शाला में वैदिक रीति एवं सजावट के साथ यज्ञ प्रारंभ होगा।
---------------------
आमजन का तिलक से होगा स्वागत
भीलवाड़ा. भारत विकास परिषद की सभी शाखाओं की ओर से नव संवत्सर पर राहगीरों का शहर के विभिन्न चौराहों पर तिलक लगाकर नीम की कोपल देकर स्वागत किया जाएगा। शहर समन्वयक सुमित जागेटिया ने बताया कि 22 मार्च को सुबह 7:30 से 8:30 बजे तक विवेकानंद शाखा की ओर से शास्त्री नगर व नगर परिषद चौराहे पर, प्रताप शाखा की ओर से पांसल चौराहा, गंगापुर चौराहा, चंद्रशेखर आजाद नगर चौराहा, सुभाष शाखा की ओर से श्री गेस्ट हाउस एवं मजदूर चौराहा, आजाद शाखा की ओर से बस स्टैंड के अंदर व बाहर, अजमेर चौराहा, शिवाजी शाखा की ओर से शिवाजी गार्डन व सांगानेरी गेट चौराहा पर राहगीरों का तिलक लगाकर स्वागत किया जाएगा। परिषद के सभी सदस्य नव संवत्सर पर अपराहन 3 बजे शहर में 7 स्थानों से निकलने वाली वाहन रैली में अपने अपने क्षेत्रों से भाग लेंगे। 4:30 बजे शोभायात्रा में भी सभी भाग लेंगे।
रामनवमी पर सालासर बालाजी की अखंड ज्योत के साथ 1008 बड़े दीपक प्रज्ज्वलित :
भीलवाड़ा. नवरात्र के अंतिम दिन 30 मार्च को रामनवमी को खास बनाने की तैयारी श्रीराम मंडल सेवा संस्थान कर रहा है। रामनवमी पर पहली बार संस्थान की ओर से भीलवाड़ा में स्टेशन चौराहे पर सनातन नववर्ष आगमन के स्वागत के साथ भव्य रामजन्मोत्सव मनाया जाएगा।
संस्थान अध्यक्ष शांतिप्रकाश मोहता ने बताया कि रामजन्मोत्सव पर सुंदरकांड पाठ के साथ गौरवमय सनातन संस्कृति के प्रतीक आयोजन होंगे। शाम 7.15 बजे से सालासर बालाजी की अखंड ज्योत के साथ 1008 बड़े दीपक प्रज्ज्वलित किए जाएंगे। रामदरबार की भव्य झांकी व आकर्षक रंगोली सजाई जाएगी। चंग धमाल की प्रस्तुति शेखावटी के कलाकार देंगे। बांसुरी पर चंग बजाई जाएगी।
Published on:
21 Mar 2023 01:28 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
