चौराहा पर भारी वाहनों की आवाजाही ज्यादा होने से दुपहिया वाहनों को क्रॉसिंग में परेशानी होती है। आसपास घनी आबादी के कारण यहां पर दिनभर लोगों का आना-जाना लगा ही रहता है। पुर रोड व पांसल रोड से तेज स्पीड से आने वाले भारी वाहनों के लिए कोई स्पीड ब्रेकर नहीं होने से ऑटो व दुपहिया वाहन चालकों को क्रॉस करते समय टकराने खतरा हरदम बना रहता है। यहां पर रोजाना छोटी-बड़ी 4-5 दुर्घटनाएं होना आम बात हो गई है।
ट्रैफिककर्मी जरूरी
गंगापुर जाने वाली सभी रोडवेज, ट्रेवल्स बसें व निजी बसों का ठहराव भी इसी जगह होने के चलते पीछे लंबा जाम लगा रहता है। सबसे ज्यादा समस्या पुर रोड के कॉर्नर पर होती है। शहर का व्यस्तम चौराहा होने से यहां पर यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए ट्रैफिक जवान की तैनाती जरूरी है। वहीं सड़क किनारे ही यू-टर्न पर अल सुबह से देर रात तक थड़ी व फल-फ्रूट के ठेले आड़े-टेड़े खड़े ही रहते है। जिससे भी आवागमन बाधित हो जाता है। वहीं फूटकर विक्रेताओं, जूते चप्पलों की स्टालों, नर्सरी व मूर्ति कारीगरों द्वारा सड़क चौड़ी के बाद किनारे पर स्थाई अतिक्रमण कर देने से भी सड़क पर यातायात प्रभावित हो रहा है।
रिको इंडस्ट्रीयल एरिया में जाने का पांसल चौराहा प्रमुख मार्ग है। आसपास औद्योगिक क्षेत्र होने से कामगारों की पैदल आवाजाही यहां और अधिक है। कई बार श्रमिक चौराहा क्रॉस करते वक्त दुर्घटना का शिकार हो चुके है। वहीं इस चौराहा से सटे बैंक, जिला उद्योग केंद्र, टेक्सटाईल इंजीनियरिंग कॉलेज, आईटीआई, प्रताप नगर स्कूल, हॉकी खेल मैदान, शादी समारोह स्थल, होटल, निजी चिकित्सालय व सब्जी मंडी होने के चलते बड़ी संख्या में विद्यार्थियों के साथ ही आजाद नगर व लेबर कॉलोनी क्षेत्रवासियों की चहल-कदमी बनी ही रहती है। एेसे में पटरी पार की सभी कॉलोनियों का दबाव इसी चौराहा पर पडऩे से कई बार सड़क क्रॉस करने में भी लोगों को इंतजार करना पड़ता है।