21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भीलवाड़ा मंडी : मूंग, उड़द व अजवाइन के भावों में गिरावट

गुरुवार को चांदी के भावों में 50 रुपए प्रति किलोग्राम की तेजी आई है। सोने के भाव में 150 रुपए प्रति दस ग्राम की गिरावट आई आई है।

less than 1 minute read
Google source verification
भीलवाड़ा मंडी : मूंग, उड़द व अजवाइन के भावों में गिरावट

भीलवाड़ा मंडी : मूंग, उड़द व अजवाइन के भावों में गिरावट

भीलवाड़ा @ पत्रिका. भीलवाड़ा कृषि मंडी में गुरुवार फसलों के भाव इस प्रकार रहे। गेहूं 2490 से 2600, मक्का 2050 से 2750, चना 5300 से 5850, जौ 1725 से 1800, सरसों 5000 से 5150 रुपए, उड़द 8000 से 9000, मूंग 7000 से 8000, अजवाइन 16000 से 18500 हजार रुपए प्रति क्विंटल बोले गए।

भीलवाड़ा सर्राफा- गुरुवार को चांदी के भावों में 50 रुपए प्रति किलोग्राम की तेजी आई है। सोने के भाव में 150 रुपए प्रति दस ग्राम की गिरावट आई आई है। चांदी प्रति किलो -72600, टंच -73800, सोना 10 ग्राम- 60400 जेवराती-56775 रवा- 60350 कलदार- 800 रुपए प्रति नग।

भीलवाड़ा किराणा- चीनी 43, मूंग मोगर 120, उड़द मोगर 130, तुअर दाल 160 से 170, मूंग दाल 110, उड़द दाल 120, चना दाल 80, मसूर दाल 85, मैदा 40, सूजी 45, चावल टुकड़ी बासमती 55, चावल बासमती 100 से 120, देसी घी 520 से 560 (प्रति लीटर), तेल मूंगफली 195 से 210 रुपए (प्रति लीटर), तेल सोयाबीन 120, तेल सरसों 140 से 150, सौंफ 400 से 410, जीरा 760 से 800, मैथी 100 से 110, धनिया साबुत 160 से 180, राई 100 से 120, अजवाइन 320 से 400, चायपत्ती 340 से 500, गोला 140, काबूली चना 170 से 175, काला चना 80, पोहा 55, गेहूं का आटा 36 से 40, बेसन 90, हल्दी पिसी 280 से 300, मिर्च 300 से 400 रुपए प्रति किलो के भाव रहे।