scriptBhilwara Mandi: Fall in wheat prices | भीलवाड़ा मंडी : गेहूं के भावों में गिरावट | Patrika News

भीलवाड़ा मंडी : गेहूं के भावों में गिरावट

locationभीलवाड़ाPublished: Jul 15, 2023 08:53:48 pm

Submitted by:

Suresh Jain

मंडी में गेहूं के भावों में गिरावट आई है।

भीलवाड़ा मंडी : गेहूं के भावों में गिरावट
भीलवाड़ा मंडी : गेहूं के भावों में गिरावट

भीलवाड़ा. भीलवाड़ा कृषि मंडी में शनिवार को फसलों से भाव इस प्रकार रहे। गेहूं 2190 से 2325, मक्का 2000 से 2700, चना 4400 से 4750, जौ 1650 से 1750, सरसों 4500 से 4900 रुपए, मूंग 7000 से 7500 रुपए अजवाइन 16500 से 20000 हजार रुपए प्रति क्विंटल बोले गए। मंडी में गेहूं के भावों में गिरावट आई है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.