भीलवाड़ाPublished: Jan 17, 2023 05:24:14 pm
Suresh Jain
मंगलवार को सर्राफा बाजार में भाव में तेजी देखने को मिली। चांदी में 50 रुपए प्रतिकिलो ग्राम व सोने में 75 रुपए प्रति दस ग्राम की तेजी आई है
भीलवाड़ा. मंगलवार को मंडी में फसलों की आवक कम होने से भाव स्थिर बने रहे। - अजवाइन 14500 से 16500, गेहूं 2650 से 2900, मक्का हाइब्रिड 2250 से 2350, चना 4000 से 4400, जौ 2800 से 3200, ग्वार 5000 से 5500, मूंगफली 5800 से 6800, ज्वार 2200 से 2400, सरसो 4000 से 6000 रुपए प्रति क्विंटल।