भीलवाड़ाPublished: Sep 22, 2023 06:58:26 pm
Suresh Jain
शुक्रवार को चांदी के भावों में 500 रुपए प्रति किलोग्राम की तेजी आई है। सोने के भाव में कोई परिवर्तन नहीं आया है।
भीलवाड़ा @ पत्रिका. भीलवाड़ा कृषि मंडी में शुक्रवार फसलों के भाव इस प्रकार रहे। गेहूं 2480 से 2600, मक्का 1950 से 2750, चना 5600 से 6200, जौ 1725 से 1800, सरसों 5000 से 5150 रुपए, उड़द 8000 से 9200, मूंग 7500 से 8300, अजवाइन 16000 से 18000 हजार रुपए प्रति क्विंटल बोले गए।