
एमबीबीएस फाइनल में प्रथम तीन स्थानों पर लड़कियां काबिज
भीलवाड़ा आरवीआरएस मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस फाइनल और थर्ड ईयर के पार्ट वन का परिणाम घोषित किया गया। फाइनल में 133 विद्यार्थियों में से 120 उत्तीर्ण हुए। इसमें पहले तीन स्थानों पर लड़कियों ने कब्जा किया। गरिमा बंसल 1118 अंक के साथ टॉपर रही जबकि अस्मिता कौर 1027 अंक के साथ द्वितीय व हिमांशी मिश्रा 1018 अंक लेकर तृतीय रही। भीलवाड़ा मेडिकल कॉलेज से पासआउट करने वाला यह दूसरा बैच है।
टॉपर गरिमा इसी मेडिकल कॉलेज में प्रोफेसर व एमजीएच में सर्जरी विभाग के पूर्व एचओडी डॉ. पवन बंसल की बेटी है। वे तीन साल से लगातार टॉपर रही है। तृतीय वर्ष भाग प्रथम में 145 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। उसमें से 130 उत्तीर्ण हुए। इसमें 900 अंकों में से 987 अंक प्राप्त कर नितिन जांगिड़ प्रथम, 680 अंक के साथ मीमांसा शर्मा द्वितीय व 678 अंक के साथ चंदानी सूर्या तृतीय रही। उल्लेखनीय है कि एक छात्रा को प्रोफेसर ने जानबूझकर फेल किया था। लेकिन वह लगातार तीन सालों से टॉपर रही है।
Published on:
25 Feb 2024 11:50 am
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
