
भीलवाड़ा में बजरी की पांच लीज की 12 को होगी नीलामी
राज्य सरकार ढाई माह बाद भीलवाड़ा व बिजौलियां क्षेत्र में बजरी खनन के लिए पांच पट्टे जारी करने जा रही है। इनकी बोली 12 मार्च को लगाई जाएगी। लीज पांच साल के लिए होगी। पहले सरकार ने इस पर रोक लगा रखी थी। अब रोक हटने से बजरी सस्ती व आसानी से मिल सकेगी।
खान एवं भू विज्ञान निदेशालय ने बुधवार को ई-नीलामी विज्ञप्ति जारी की है। प्रदेश में बजरी की 22 लीज जारी होगी। इसमें भीलवाड़ा खनिज विभाग में दो व बिजौलियां की तीन लीज शामिल है। भीलवाड़ा के सवाईपुर में गेगा का खेड़ा में 97-97 हैक्टेयर की दो लीज में 15.75 - 15.80 लाख टन बजरी प्रति वर्ष निकाली जा सकेगी। इसी प्रकार बिजौलियां के खटवाड़ा व भारलिया में 83 हैक्टेयर की लीज से 11.21 लाख टन, खटवाड़ा व मालीखेड़ा की 36 हैक्टेयर में 4.69 लाख टन तथा खटवाड़ा व बीगोद में 50 हैक्टेयर की लीज से 6.83 लाख टन बजरी का खनन हो सकेगा। हालांकि भीलवाड़ा व बिजौलियां खनिज विभाग की ओर से 35 लीज की ई-नीलामी के प्रस्ताव सरकार को भेजे हैं। इनमें पांच की नीलामी की जा रही है। बजरी लीज के लिए 11 मार्च को आवेदन मांगे जाएंगे तथा 12 मार्च को बोली लगाई जाएगी।
Published on:
17 Feb 2024 09:05 am
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
