28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भीलवाड़ा खान विभाग ने लगाए 5000 पौधे, ओवरबर्डन डंप पर रोपे छायादार व फलदार पौधे

खनन क्षेत्र भी होगा हरा-भरा, घेवरिया-चैनपुरा माइंस में पौधरोपण एक लाख पौधे रोपने का लक्ष्य

less than 1 minute read
Google source verification
Bhilwara Mines Department planted 5000 saplings, planted shady and fruit bearing plants on overburden dump

Bhilwara Mines Department planted 5000 saplings, planted shady and fruit bearing plants on overburden dump

राज्य सरकार के हरियालो राजस्थान अभियान के तहत गुरुवार को खान एवं भूविज्ञान विभाग, भीलवाड़ा की ओर से घेवरिया व चैनपुरा क्षेत्र की सोपस्टोन और डोलोमाइट खदानों में पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में खान एवं भू विज्ञान विभाग उदयपुर के अतिरिक्त निदेशक (खान) एवं हरियालो राजस्थान अभियान के नोडल अधिकारी महेश माथुर विशेष रूप से उपस्थित रहे। उनकी उपस्थिति में 5 हजार पौधों का रोपण किया गया।

ओवरबर्डन डंप पर हुआ पौधारोपण

इस अभियान के तहत खनन क्षेत्र के पुराने ओवरबर्डन डंप को हरियाली से आच्छादित करने के उद्देश्य से जामुन, नीम, आंवला, शीशम, खेजड़ी, करंज, अकेशिया, बेर आदि जैसे फलदार व छायादार पौधे लगाए गए। इस अवसर पर खनन पट्टाधारी व्यवसायियों ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई। कार्यक्रम में खनि अभियंता विजयशंकर जयपाल, खनि कार्यदेशक प्रथम जोगाराम, काछोला थाना अधिकारी श्रद्धा पचौरी, खनन क्षेत्र के प्रमुख पट्टाधारी उपस्थित रहे।

एक लाख पौधों का लक्ष्य

खनि अभियंता विजयशंकर जयपाल ने बताया कि खान विभाग, भीलवाड़ा को वर्षा ऋतु में 1 लाख पौधे रोपने का लक्ष्य दिया है। उन्होंने कहा कि केवल पौधे लगाने तक सीमित न रहते हुए, उनकी देखरेख व संरक्षण की जिम्मेदारी भी तय की जा रही है, ताकि हर पौधा एक दिन सार्थक हरियाली में तब्दील हो सके।