18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भीलवाड़ा को चाहिए  साइंस पार्क

Bhilwara science park नए साल में भीलवाड़ा के बाशिंदों को साइंस पार्क का तोहफा मिल सकता है। इसके लिए आजाद नगर में नगर विकास न्यास के ट्रैफिक पार्क में जगह चिन्हित की गई है। साइंस पार्क बनने से ट्रैफिक पार्क भी जनता के लिए खुल सकेगा।

2 min read
Google source verification
भीलवाड़ा को चाहिए  साइंस पार्क

भीलवाड़ा को चाहिए  साइंस पार्क

नए साल में भीलवाड़ा के बाशिंदों को साइंस पार्क का तोहफा मिल सकता है। इसके लिए आजाद नगर में नगर विकास न्यास के ट्रैफिक पार्क में जगह चिन्हित की गई है। साइंस पार्क बनने से ट्रैफिक पार्क भी जनता के लिए खुल सकेगा।

शहर में न्यास की तरफ से विकसित ट्रैफिक पार्क आम जनता के लिए दस साल से नहीं खुल सका है। राजस्थान पत्रिका ने 16 दिसम्बर 2023 के अंक में दस साल से ट्रैफिक पार्क पर ताला, जनता के लिए एक बार भी नहीं खुला शीर्षक से समाचार प्रकाशित कर शहर की जनता व पार्क की बदहाली बयां की थी।

आठ बीघा क्षेत्र में है ट्रैफिक पार्क
ट्रैफिक पार्क का तत्कालीन जिला कलक्टर आशीष मोदी ने दौरा कर यहां की व्यवस्था का जायजा लिया था। इसके बाद आठ बीघा क्षेत्र में फैले पार्क में ही करीब चार बीघा क्षेत्र में साइंस पार्क विकसित करने की कार्ययोजना बनी। इस योजना पर अब न्यास के नए सिरे से काम करने की संभावना की राह खुली है।

जयपुर की तर्ज पर बनेगा पार्क
जयपुर की तर्ज पर ही साइंस पार्क बनाया जाना प्रस्तावित है। यहां डायनोसोर सहित अन्य विलुप्त प्रजातियों के मॉडल प्रदर्शित किए जाएंगे और बड़ी लाइब्रेरी बनाई जाएगी। इसमें विज्ञान से जुड़ी पुस्तकें व विभिन्न पाठ्य सामग्री होगी।

साइंस माॅडल होंगे प्रदर्शित
राज्य के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग व न्यास संयुक्त रूप से पार्क बनाएंगे। इनमें भौतिकी एवं गणित से जुड़े विभिन्न साइंस माॅडल प्रदर्शित किए जाएंगे। मनुष्य के विकास की कहानी से लेकर तारामंडल तक के विभिन्न वैज्ञानिक पहलुओं को सरल तरीके से समझाने के लिए मॉडल और पार्क विकसित किए जाएंगे। वनस्पतियों व पेड़-पौधों और उपयोग की जानकारी भी दी जाएगी।

साइंस पार्क यूं करेगा जागरूक
- छात्र-छात्राओं के विज्ञान के प्रति प्रोत्साहित व वैज्ञानिक दृष्टिकोण बढ़ाने ।
- विज्ञान को लोकप्रिय बनाने और संचार के माध्यम से विकसित करने।
- युवा पीढ़ी में उद्यमशीलता और इंजीनियरिंग के प्रति रुझान विकसित करने ।
- प्रौद्योगिकी और उपकरणों के विकास की प्रक्रिया को आम जन तक पहुंचाने ।

भिजवा रखा है प्रस्ताव
नगर विकास न्यास के पूर्व अध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी ने बताया कि ट्रैफिक पार्क में ही साइंस पार्क बनाए जाने का प्रस्ताव जिला प्रशासन के जरिए न्यास को भिजवा रखा है। जल्द निर्माण की प्रक्रिया भी शुरू हुई थी, लेकिन काम फिर अटक गया। नई सरकार को इस संदर्भ में फिर से अवगत कराएंगे।