9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Bhilwara news : 10वी व 12वी बोर्ड की परीक्षा शुरू, पहले पेपर के बाद छात्रों में बढ़ा आत्मविश्वास

- नकल रोकने के लिए उड़नदस्तों से निगरानी

less than 1 minute read
Google source verification
Student File Photo

Student File Photo

Bhilwara news : माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की कक्षा 10वी व 12वी की परीक्षाएं गुरुवार से शुरू हुई। जिले में 175 परीक्षा केंद्र बनाए गए। इनमें 173 राजकीय और 2 निजी स्कूल शामिल हैं। नकल पर निगरानी के लिए उड़न दस्ते लगाए गए हैं। इनमें जिला शिक्षा अधिकारी और बोर्ड की ओर से दस्ता दल शामिल रहेगा। पहले दिन 10वीं का अंग्रेजी और 12वीं का मनोविज्ञान विषय का पेपर हुआ। परीक्षाओं का समापन 7 अप्रेल को होगा। परीक्षा केंद्रों पर छात्रों का आत्मविश्वास देखने लायक था। पहले पेपर के बाद विद्यार्थियों के चेहरे पर संतोष और खुशी झलक रही थी। छात्रों ने बताया कि परीक्षा से पहले काफी तनाव और घबराहट थी, लेकिन जब प्रश्नपत्र हाथ में आया तो सारी टेंशन दूर हो गई।

175 केंद्र पर 50,681छात्र बेठे परीक्षा देने

परीक्षा कुल 175 केंद्रों पर शुरू हुई। 12वीं में 21हजार 668 व 10 वीं में 29 हजार 13 परीक्षार्थी शामिल होंगे। दोनों परीक्षाओं में कुल 50 हजार 681 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। दोनों कक्षाओं की परीक्षा सुबह 8.30 बजे से 11.45 तक हुई। परीक्षा हॉल में मोबाइल फोन, स्मार्ट वॉच और अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस लाने की पाबंदी रही।

पेपर देखकर थकान दूर

परीक्षा देने पहुंचे छात्र-छात्राओं ने बताया कि पहला पेपर आसानी से हल किया गया। यह पूरी तरह से पाठ्यक्रम के अनुरूप था। छात्रों ने बताया कि पेपर से पहले काफी टेंशन थी। दसवीं बोर्ड की परीक्षा को लेकर एक अलग डर का माहौल रहता है, लेकिन टीचर्स और पेरेंट्स की मदद से आत्मविश्वास बढ़ा और पेपर उम्मीद से बेहतर हुआ। छात्रों का अगला पेपर हिंदी का है। परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण माहौल देखा गया। सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे और परीक्षार्थियों को नियमों के तहत परीक्षा हॉल में प्रवेश दिया गया।