scriptBhilwara news : 10वीं व 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं 6 मार्च से, टाइम टेबल जारी | Bhilwara news: 10th and 12th board exams from March 6, time table released | Patrika News
भीलवाड़ा

Bhilwara news : 10वीं व 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं 6 मार्च से, टाइम टेबल जारी

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान अजमेर

भीलवाड़ाFeb 06, 2025 / 11:06 am

Suresh Jain

10th and 12th board exams from 6th March, time table released

10th and 12th board exams from 6th March, time table released

Bhilwara news : माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान ने माध्यमिक, माध्यमिक व्यावसायिक एवं प्रवेशिका यानी 10वीं तथा उच्च माध्यमिक, उच्च माध्यमिक व्यावसायिक एवं वरिष्ठ उपाध्याय यानी 12वीं की बोर्ड परीक्षा का कार्यक्रम घोषित किया। परीक्षाएं 6 मार्च से शुरू होंगी। 10वीं की परीक्षा 4 अप्रेल जबकि 12वीं की 7 अप्रेल को होगी। परीक्षाएं सुबह 8.30 से 11.45 बजे तक होंगी।
10वीं का परीक्षा कार्यक्रम

6 मार्च को अंग्रेजी, 11 मार्च को विषय ऑटोमोटिव, सौंदर्य एवं स्वास्थ्य, स्वास्थ्य देखभाल, सूचना प्रौद्योगिकी व सूचना प्रौद्यागिकी की समर्पित सेवाएं, फुटकर बिक्री एंड होम फर्निशिंग, इलेक्ट्रोनिक्स एंड हार्डवेयर, कृषि, प्लंबर, टेलीकॉम, बैंकिंग फाइनेंशियल सर्विस एंड इन्श्योरेंस, कंस्ट्रक्शन एवं फूड प्रोसेसिंग विषय की परीक्षा होगी। 12 मार्च को हिन्दी, 17 को सामाजिक विज्ञान, 21 को विज्ञान, 26 को गणित, 29 को संस्कृतम प्रथम प्रश्न पत्र एवं 4 मार्च को तृतीय भाषा संस्कृत, उर्दू, गुजराती, सिन्धी, पंजाबी, संस्कृतम द्यितीय प्रश्न पत्रम विषय की परीक्षा होगी।
12वीं का टाइम टेबल

6 मार्च को मनोविज्ञान, 7 मार्च को चित्रकला, 8 मार्च को भूगोल, लेखाशास्त्र एवं भौतिक विज्ञान की परीक्षा होगी। 10 मार्च को अंग्रेजी अनिवार्य, 11 मार्च को ऑटोमोटिव, सौंदर्य एवं स्वास्थ्य, स्वास्थ्य देखभाल, सूचना प्रौद्योगिकी व सूचना प्रौद्यागिकी की समर्पित सेवाएं, फुटकर बिक्री, ट्यूरिज्म एंड हॉस्पिटैलिटी, अपैरल मेड-अप्स एंड होम फर्निशिंग, इलेक्ट्रोनिक्स एंड हार्डवेयर, कृषि, प्लंबर, टेलीकॉम की परीक्षा होगी। 12 मार्च को लोक प्रशासन, 15 मार्च को कंठसंगीत, नृत्य कथक, वाद्य संगीत- तबला, पखावज, सितार, सरोद, वायलिन, दिलरूबा, बांसुरी व गिटार विषय की परीक्षा होगी। 17 मार्च को दर्शन शास्त्र व सामान्य विज्ञान, 18 मार्च को अर्थशास्त्र, शीघ्रलिपि हिन्दी, शीघ्रलिपि अंग्रेजी, कृषि जीव विज्ञान, जीव विज्ञान, 21 मार्च को पर्यावरण विज्ञान, 22 को संस्कृत साहित्य व संस्कृत वांड्ग्मय, 24 को हिन्दी अनिवार्य, 25 मार्च को गृह विज्ञान, 26 मार्च को शारीरिक शिक्षा, 27 मार्च को समाजशास्त्र, 28 मार्च को राजनीति विज्ञान, भूविज्ञान व कृषि विज्ञान, 29 मार्च को गणित विषय की परीक्षा होगी। एक अप्रेल को ऋग्वेद, शुक्ल यजुदर्वेद, कृष्ण यजुर्वेद, सामवेद, न्याय दर्शन, वेदांत दर्शन, मीमांसा दर्शन, जैन दर्शन, निम्बाकं दर्शन, वल्लभ दर्शन, सामान्य दर्शन, रामानंद दर्शन, व्याकरण शास्त्र, साहित्य शास्त्र, पुराणेतिहासिक, धर्मशास्त्र, धर्मशास्त्र, ज्योतिष शास्त्र, सामुद्रिक शास्त्र, वास्तुविज्ञान व पौरोहित्य शास्त्र विषय की परीक्षा होगी। इसके अलावा 2 अप्रेल को अंग्रेजी साहित्य, टंकण लिपि हिन्दी, 3 अप्रेल को इतिहास, व्यवसाय अध्ययन, कृषि रसायन विज्ञान व रसायन विज्ञान, 5 अप्रेल को हिन्दी शाहित्य, उर्दू साहित्य, सिन्धी साहित्य, गुजराती साहित्य, पंजाबी साहित्य, राजस्थान साहित्य, फारसी, प्राकृत भाषा, टंकण लिपि अंग्रेजी विषय की परीक्षा होगी। 7 अप्रेल को कम्प्यूटर विज्ञान एवं इन्फोरमेटिक्स प्रेक्टिसेस की परीक्षा होगी।

Hindi News / Bhilwara / Bhilwara news : 10वीं व 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं 6 मार्च से, टाइम टेबल जारी

ट्रेंडिंग वीडियो