
11 roads will be built at a cost of Rs 247.11 crore
bhilwara news : राजस्थान सरकार की ओर से पेश किए गए बजट में भीलवाड़ा जिले में 247.11 करोड़ की लागत से 11 सड़कों निर्माण होगा। वही हर विधायकों के विधानसभा क्षेत्र में नॉन पेचेबल सडक के लिए 10-10 करोड़ की राशि व्यय की जाएगी। इन सड़कों का निर्माण होने से आम जनता को भी रात मिलेगी।
इनका होगा निर्माण
Published on:
20 Feb 2025 10:51 am
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
