31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bhilwara news : फाल्गुन मास में गूंजेगा बम-बम भोले, चन्द्र देव की होगी आराधना

महाशिवरात्रि पर बम-बम भोले गूंजेगा व होली पर फाग गीत

less than 1 minute read
Google source verification
Bam-Bam Bhole will resonate in the month of Falgun, Chandra Dev will be worshipped

Bam-Bam Bhole will resonate in the month of Falgun, Chandra Dev will be worshipped

Bhilwara news : मस्ती का महीना फाल्गुन। इसमें महाशिवरात्रि पर बम-बम भोले गूंजेगा व होली पर फाग गीत। इस महीने को रोग मुक्ति का माह भी माना जाता है। सनातन मान्यताओं के अनुसार जो लोग रोग से मुक्ति पाना चाहने हैं उनको फाल्गुन में भगवान शिव की पूजा करनी चाहिए। आर्थिक स्थिति ठीक करने के लिए इस माह मां लक्ष्मी की पूजा की जाती है। मान्यता है कि चंद्रमा का जन्म इसी माह में हुआ था। इस कारण कुंडली में चंद्र दोष दूर करने के लिए महीने भर भक्त चंद्रदेव की आराधना करते हैं। मौसम परिवर्तन में बीमारियों से बचने खान-पान में छोटे-छोटे बदलाव किए जाते है।

पुराना अनाज व फल खाने चाहिए

आयुर्वेद चिकित्सक डॉ. संजय शर्मा का कहना है कि फाल्गुन माह खानपान में थोड़ा संयम व बदलाव करना चाहिए। गरिष्ठ भोजन व मिष्ठान का त्याग करना चाहिए। पुराने अनाज व फल का सेवन करना चाहिए। घूमना चाहिए। दिन में नहीं सोना चाहिए। गुनगुना पानी पीना चाहिए। अदरक, काली मिर्च व अजवाइन का उपयोग करना चाहिए। गर्म सूप व शहद भी सेहत के लिए बेहतर रहता है।

शिव का करेंगे पूजन

इस माह में भक्त स्वास्थ्य लाभ के लिए भोले शंकर को सफेद चंदन अर्पित करते है। पूर्णिमा पर देवताओं को अबीर और गुलाल अर्पित करेंगे। इस माह में गरीबों को दान और पितरों के निमित्त तर्पण जरूर करना चाहिए। शुद्ध घी, तेल, सरसों का तेल, मौसमी फल आदि का दान अत्यंत ही फल प्रदान करने वाला माना गया है।