12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bhilwara news : नौवीं-11वीं की अर्द्धवार्षिक परीक्षा का ब्लूप्रिंट तैयार

विद्यार्थियों को मिलेगी परीक्षा तैयारी की जानकारी

2 min read
Google source verification
Blueprint for half-yearly examination of class 9th-11th is ready

Blueprint for half-yearly examination of class 9th-11th is ready

Bhilwara news : जिले में नौवीं व 11वीं की अर्द्धवार्षिक परीक्षा दिसंबर में होगी। विद्यार्थियों की सुविधा के लिए ब्लू प्रिंट तैयार किया है। इसमें बताया कि परीक्षा में किस अध्याय से कितने अंक के प्रश्न आएंगे। इससे छात्रों को उचित तैयारी में मदद मिलेगी। 10वीं व 12वीं माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की अर्द्धवार्षिक परीक्षा पैटर्न के अनुसार ही ब्लू प्रिंट तैयार कर भिजवाए हैं। इसके अनुसार परीक्षा में कुल प्रश्नों का 50 प्रतिशत ज्ञान आधारित होंगे। 20 प्रतिशत अर्थग्रहण या अवबोध, 20 प्रतिशत अभिव्यक्ति या ज्ञानोपयोग और 10 प्रतिशत मौलिकता या कौशल से संबंधित सवाल होंगे। अर्द्धवार्षिक में पाठ्यक्रम का 70 प्रतिशत हिस्सा शामिल किया जाएगा, जबकि वार्षिक के लिए पूरा पाठ्यक्रम शामिल होगा।

बोर्ड पैटर्न पर होगी परीक्षाएं

जिला स्तरीय समान परीक्षा के तहत अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं होगी। परीक्षा 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के पैटर्न के अनुसार होगी। इससे वे शैक्षणिक क्षमताओं का मूल्यांकन कर सकेंगे। अर्द्धवार्षिक परीक्षा में पाठ्यक्रम पूरा ही आएगा।

प्रश्न पत्र में 5 प्रतिशत का हो सकता है अंतर

परीक्षा प्रभारी अशोक जैथलिया ने बताया कि ब्लू प्रिंट में अंकों का विभाजन किया है। इसमें प्रश्न पत्र में 5 प्रतिशत तक अंतर हो सकता है। प्रश्नों की संख्या में बदलाव नहीं होगा और निबंधात्मक प्रश्नों को शामिल किया जाएगा। वस्तुनिष्ठ प्रश्न, रिक्त स्थान भरने वाले, लघु, दीर्घ उतरात्तमक तथा निबंधात्मक प्रश्न शामिल होंगे। मानचित्र की आवश्यकता वाले विषयों में मानचित्र भी दिया जाएगा। हिन्दी और अंग्रेजी में पठित एवं अपठित गद्यांश भी दिए जाएंगे। ब्लू प्रिंट के आधार पर शिक्षक भी विद्यार्थियों को अध्ययन और तैयारी कराने में सहायता करेंगे।

10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षा: अभ्यास के लिए शाला दर्पण पोर्टल पर प्रश्न अपलोड

राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद की ओर से कक्षा 10वीं एवं 12वीं के विद्यार्थियों के लिए बोर्ड परीक्षा से पूर्व बेहतर तरीके से तैयारी एवं आत्मविश्वास बढ़ाने को विषयवार प्रश्न बैंक विकसित किए हैं। दसवीं के विद्यार्थियों के लिए अंग्रेजी, विज्ञान, गणित, सामाजिक अध्ययन एवं संस्कृत तथा 12वीं के विद्यार्थियों के लिए 13 विषय (हिन्दी, व्यावसायिक अध्ययन, लेखा शास्त्र, अर्थ शास्त्र, राजनीति विज्ञान, इतिहास, हिन्दी साहित्य, जीव विज्ञान, रसायन विज्ञान, भौतिक विज्ञान, गणित, भूगोल एवं अंग्रेजी) के प्रश्न बैंक बनाए हैं। राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद उपायुक्त ओम प्रभा ने कहा कि सभी कक्षावार एवं विषयवार प्रश्न बैंकों को शाला दर्पण के होम पेज बोर्ड परीक्षा के लिए प्रश्न बैंक मेन्यू अन्तर्गत अपलोड किए हैं। इस मैन्यू के माध्यम से बिना किसी लॉगिन द्वारा डाउनलोड किया जा सकता है।