
Board papers arrived amid tight security, kept in strong room, and their distribution started
Bhilwara news : माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान की ओर से कक्षा 10वीं व 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं 6 मार्च से शुरू होंगी, जो 9 अप्रेल तक जिले में सभी ब्लॉक के 175 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएंगी। शनिवार को अजमेर बोर्ड की ओर से परीक्षा प्रश्न पत्र कड़ी सुरक्षा के बीच कलक्ट्रेट पहुंचे, जहां जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय (माध्यमिक) की देखरेख में प्रश्न-पत्रों को कोष कार्यालय के स्ट्रांग रूम में सशस्त्र गार्ड की निगरानी में रखवाया गया। इस मौके पर वीडियोग्राफी भी की गई। परीक्षा की तैयारियों के लिए शिक्षा विभाग के अधिकारी जुटे हुए हैं। सोमवार को जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया जाएगा।
परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र बोर्ड की ओर से वेबसाइट पर अपलोड कर दिए हैं, जिन्हें संबंधित स्कूलों के संस्था प्रधान व केन्द्र अधीक्षक डाउनलोड कर सकते हैं। स्वयंपाठी परीक्षार्थी अपने प्रवेश-पत्र परीक्षा फार्म भरे गए केन्द्राधीक्षक से मुहर लगवाकर तथा नियमित परीक्षार्थी संस्था प्रधान से प्रवेश-पत्र प्राप्त कर सकते हैं। परीक्षा के संबंध में कार्मिकों की बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। शिक्षा विभागीय अधिकारी और कार्मिक परीक्षा तैयारियों में जुटे हैं।
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षा जिले में इस बार 50 हजार 681 विद्यार्थी देंगे। 12वीं में 21हजार 668 व 10वीं में 29 हजार 13 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा कुल 175 केंद्रों पर होगी। इसमें 2 केंद्र निजी भी शामिल है। परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र के साथ फोटोयुक्त पहचान पत्र साथ लाना अनिवार्य होगा। परीक्षा के निष्पक्ष व पारदर्शी आयोजन के लिए परीक्षार्थियों की संख्या के हिसाब से वीक्षकों की नियुक्ति की जाएगी। 25 परीक्षार्थियों पर 1 तथा 26 से 50 परीक्षार्थी होने पर 2 वीक्षकों की नियुक्ति की जाएगी। इसी प्रकार 51 से 75 पर 3 तथा 70 से 100 परीक्षार्थियों पर 4 वीक्षकों की नियुक्ति की जाएगी। प्रश्न पत्र कोष कार्यालय में रखवाने के दौरान सभी अधिकारी मौजूद थे।
आज होगा पेपर का वितरण
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं व 12वीं की परीक्षा छह मार्च से शुरू होगी। परीक्षा सुबह 8.30 से सुबह 11.45 बजे तक होगी। इसमें विशेष आवश्यकता वाले विद्यार्थियों को प्रश्न पत्र हल करने के लिए एक घंटे का अतिरिक्त समय दिया जाएगा। 10वीं की परीक्षा चार व 12वीं की परीक्षा 9 अप्रेल तक आयोजित होगी। पेपर को वितरण सोमवार सुबह सात बजे से कोषकार्यालय से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच किया जाएगा। 175 केंद्रों के लिए 35 थानों को 9 रूट बनाकर भेंजे जाएंगे।
थानों में रखे जाएंगे पेपर
जिले में 168 केंद्र ऐसे है जिनके पेपर थानों में रखे जाएंगे। 7 परीक्षा केंद्र के पेपर पुलिस चौकी पर रखवाएं जाएंगे। पेपर कोर्डिनेटर के 35 पुलिस थाने व चौकियां बनाई है। भीलवाड़ा में स्ट्रांग रूम जिला कोष कार्यालय से इनका वितरण होगा। हर रूट के लिए अलग-अलग प्रभारी बनाए गए है। बताया गया है कि कक्षा 10 वीं के पेपर अभी अधूरे आए है। लेकिन कक्षा 12वी के सभी पेपर आ गए है।
Published on:
03 Mar 2025 10:23 am
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
