
Candidates from UP and MP arrived late, were denied admission, kept pleading but did not get admission
Bhilwara news : राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा के दूसरे दिन शुक्रवार को 96.30 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। पहली बार फेस आईडी जांच के बाद केंद्र में प्रवेश दिया। मध्यप्रदेश व उत्तरप्रदेश के कई अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र पहुंचे, लेकिन ट्रेन देरी से पहुंचने से सेंटर पर समय पर नहीं पहुंच पाए। इससे उनको परीक्षा से वंचित रहना पड़ा। इन अभ्यर्थियों को मिन्नतें करते देखा गया। परीक्षा केंद्र में प्रवेश के बाद सबसे ज्यादा उन महिलाओं को दिक्कत का सामना करना पड़ा, जो कि दस्तावेजों की फोटो कॉपी लेकर नहीं गई थीं या फिर गहने आदि पहन कर गईं। शुक्रवार को 14 हजार 232 अभ्यर्थियों में से 12 हजार 75 ने परीक्षा दी, जबकि 2157 जनें अनुपस्थित रहे। यानी 84.84 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी।
देरी से पहुंचने वाले करते रहे मिन्नतें
रीट परीक्षा के दौरान शुक्रवार को परीक्षा केंद्र पर खासी गहमा-गहमी रही। कई अभ्यर्थी गाइड-लाइन को दरकिनार कर परीक्षा केंद्रों पर गहने और मोबाइल लेकर पहुंच गए। उत्तर प्रदेश व मध्यप्रदेश से भी कई अभ्यर्थी भीलवाड़ा परीक्षा देने आए थे, लेकिन समय से देरी से पहुंचने के कारण उन्हें मिन्नतें करते हुए देखा गया।
पुलिस जाप्ता रहा तैनात
सभी परीक्षा केंद्रों पर पुलिस का जाब्ता तैनात रहा। पुलिसकर्मी परीक्षा केंद्रों के बाहर अभ्यर्थियों को कतारबद्ध करने में जुटे रहे। तलाशी के बाद उन्हें प्रवेश दिया गया। परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए थे। नकल की रोकथाम को लेकर पेपर कॉर्डिनेटर, फ्लाइंग कम ओएमआर कॉर्डिनेटर, जोनल ऑफिसर, एरिया ऑफिसर, केंद्राधीक्षक, अतिरिक्त केंद्राधीक्षक, ऑब्जर्वर, वीक्षक नियुक्त किए गए थे। सभी ने परीक्षा संचालन को लेकर निगरानी बनाए रखी।
Updated on:
01 Mar 2025 10:50 am
Published on:
01 Mar 2025 10:49 am
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
