scriptBhilwara news : एसएसओ पोर्टल से सिटीजन सर्विस बंद, अब केवल ई-मित्र से होगा आवेदन | Bhilwara news: Citizen service stopped from SSO portal, now application will be done only through e-mitra | Patrika News
भीलवाड़ा

Bhilwara news : एसएसओ पोर्टल से सिटीजन सर्विस बंद, अब केवल ई-मित्र से होगा आवेदन

सरकार का निर्णय: कहा-आईडी की दुरुपयोग और साइबर फ्रॉड रूकेगा

भीलवाड़ाDec 24, 2024 / 05:39 pm

Suresh Jain

Citizen service stopped from SSO portal, now application will be done only through e-mitra

Citizen service stopped from SSO portal, now application will be done only through e-mitra

Bhilwara news : राज्य सरकार ने प्रदेश के नागरिकों के लिए एसएसओ पोर्टल पर दी जाने वाली सिटीजन सर्विस को पूरी तरह से बंद कर दिया है। इसका मुख्य कारण सिटीजन आईडी का दुरुपयोग और बढ़ते साइबर फ्रॉड की घटनाएं मानी जा रही है। अब राज्य के नागरिकों को सभी सरकारी सेवाओं व योजनाओं के लिए ई-मित्र पोर्टल से ही आवेदन करना होगा।
राज्य सरकार के अनुसार, सिटीजन आईडी का उपयोग कर कई नागरिकों की जानकारी का गलत इस्तेमाल किया जाने लगा है। फर्जी दस्तावेज के आधार पर सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने की घटनाएं बढ़ी थीं। ऐसे में साइबर सुरक्षा की दृष्टि से सिटिजन सर्विस को बंद करना आवश्यक हो गया था। सरकार ने अब यह तय किया कि सभी सेवाओं और योजनाओं का आवेदन केवल ई-मित्र पोर्टल के माध्यम से ही किया जाएगा।
ई-मित्र की अनिवार्यता

ई-मित्र के माध्यम से सभी सरकारी सेवाओं के लिए आवेदन किया जा सकेगा। नागरिकों को अब सिटीजन आईडी की जरूरत नहीं होगी। ई-मित्र पोर्टल पर पूरी प्रक्रिया को अधिक सुरक्षित और पारदर्शी बनाया गया है। फ्रॉड और फर्जीवाड़े की संभावना को कम किया गया है।
एसएसओ पोर्टल पर सेवाओं का बदलाव

ई-मित्र संचालक का कहना है कि हालांकि एसएसओ पोर्टल पूरी तरह से बंद नहीं हुआ है। अब पोर्टल पर केवल वे सेवाएं उपलब्ध होंगी जो विभागीय उपयोग के लिए हैं। सिटीजन सर्विस को हमेशा के लिए हटा दिया है।
ई-मित्र से नागरिक सुविधा

  • आधार कार्ड और पैन कार्ड सेवाएं
  • जन्म प्रमाण पत्र और मृत्यु प्रमाण पत्र आवेदन
  • भू-अभिलेख एवं जमीन से जुड़ी जानकारी
  • राज्य सरकार की योजनाओं में आवेदन
  • बिजली, पानी और अन्य बिलों का भुगतान
  • शिक्षा एवं छात्रवृत्ति से जुड़ी सेवाएं
नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण जानकारी
  • यदि आपने पहले से सिटीजन आईडी बना रखी है तो वह अब काम नहीं करेगी।
  • ई-मित्र पोर्टल से आवेदन करने के लिए आपको नजदीकी ई-मित्र केंद्र पर जाना होगा।
  • ई-मित्र पोर्टल पर सेवाओं का उपयोग करने के लिए आवश्यक दस्तावेज साथ रखें।
  • सेवा शुल्क का भुगतान करें और रसीद प्राप्त करें।

Hindi News / Bhilwara / Bhilwara news : एसएसओ पोर्टल से सिटीजन सर्विस बंद, अब केवल ई-मित्र से होगा आवेदन

ट्रेंडिंग वीडियो