scriptBhilwara news : अधिशेष शिक्षकों के समायोजन को लेकर असमंजस | Bhilwara news: Confusion over adjustment of surplus teachers | Patrika News
भीलवाड़ा

Bhilwara news : अधिशेष शिक्षकों के समायोजन को लेकर असमंजस

काउंसलिंग को लेकर अभी तक गाइडलाइन नहीं

भीलवाड़ाNov 24, 2024 / 11:09 am

Suresh Jain

Confusion over adjustment of surplus teachers

Confusion over adjustment of surplus teachers

Bhilwara news : राज्य सरकार ने प्रदेश के दस हजार अधिशेष शिक्षकों का समायोजन करने के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक यह साफ नहीं है की कि समायोजन के लिए काउंसलिंग की जाएगी या नहीं। जहां रिक्त पद नजर आएंगे। वहीं शिक्षकों का पदस्थापन कर समायोजित किया जाएगा। इसे लेकर अधिशेष शिक्षकों में असमंजस है। विभाग में अभी तक जितनी बार अधिशेष शिक्षकों का समायोजन किया गया है। वह काउंसलिंग के माध्यम से ही हुआ है। यह पहली बार है कि विभाग ने समायोजन की प्रक्रिया शुरू कर 6 दिसंबर तक पदस्थापन के आदेश दिए हैं।
ऐसे में उन शिक्षकों के सामने भी परेशानी हो गई है कि जो एक अथवा दो माह में सेवानिवृत्त होने वाले हैं। राहत की बात है कि विभाग ने गाइडलाइन में यह साफ कर दिया कि ग्रामीण वाले ग्रामीण और शहरी वाले शहरी क्षेत्र में ही पदस्थापित किए जाएंगे।
चार साल पहले की थी काउंसलिंग

करीब चार साल पहले भी अधिशेष शिक्षकों का पदस्थापन किया गया था। तब काउंसलिंग से ही रिक्त पदों पर शिक्षकों का पदस्थापन किया था। शिक्षा सत्र 2018-19 में अधिशेष शिक्षकों का पदस्थापन करने के लिए जिला स्तर पर काउंसलिंग की गई थी। महिलाओं का प्राथमिकता के आधार पर पदस्थापन किया गया था, लेकिन इस बार ऐसी कोई व्यवस्था फिलहाल नहीं है।
महिला शिक्षिकाओं के सामने संकट

समायोजन को लेकर महिला शिक्षिकाओं के सामने संकट की स्थिति है। आमतौर पर नियुक्ति एवं पदस्थापन आदेश देने से पहले काउंसलिंग की जाती है। इसमें एकल, विधवा, दिव्यांग एवं महिला शिक्षिकाओं को प्राथमिक दी जाती है। इसके लिए बकायदा रिक्त पद बोर्ड पर दर्शाया जाता है। इसके बाद महिला कार्मिकों को प्राथमिकता दी जाती है। इस बार समायोजन को लेकर अभी तक ऐसी व्यवस्था नहीं की गई है। ऐसे में महिला शिक्षिकाओं के सामने असमंजस है कि नजदीकी ब्लॉक में कोई पद रिक्त नहीं रहा तो उन्हें अन्य ब्लॉक में जाना पड़ेगा।

Hindi News / Bhilwara / Bhilwara news : अधिशेष शिक्षकों के समायोजन को लेकर असमंजस

ट्रेंडिंग वीडियो