
Cook's cooking conversion amount increased, hope of payment arose
Bhilwara news : महिला कुक कम हेल्पर के भुगतान में से तीन माह के मानदेय का भुगतान अगले सप्ताह तक होेने की आस जगी। इससे बच्चों के पोषक आहार में निखार आएगा। मिड डे मील योजना के तहत शिक्षा विभाग अगले सप्ताह तक ऐसे स्कूलों में महिलाकर्मियों को तीन माह का भुगतान करेगा, जो अपने खर्चे से बच्चों को पोषक आहार खिला रहे थी। तीन माह से अपने भुगतान के इंतजार में बैठी।
जिले की 5383 महिला मिड डे मील वर्करों को भी उनके मानदेय का भुगतान मिल जाएगा। सरकार के मानदेय का भुगतान नहीं करने के बाद भी पिछले कई माह से जिले के स्कूलों में बच्चों को पोषक आहार खिलाया जा रहा है। स्कूलों में सूखा राशन भिजवा दिया जाता है, लेकिन रसोई का अन्य सामान खरीदने के लिए चार माह से बजट जारी नहीं किया गया। जिले के स्कूलों में बिना वेतन के काम कर रही महिला वर्करों का भुगतान के लिए बजट आने से इनको भुगतान करने के लिए भी शिक्षा विभाग ने भी तैयारियां पूरी कर ली है। कुकिंग कनवर्जन राशि में एक दिसम्बर से बढ़ोतरी की गई है। प्राथमिक स्कूलों में कनवर्जन राशि अब 5.45 से बढाकर 6.19 रुपए की गई है। उच्च प्राथमिक विद्यालय के बालकों की राशि 8.17 से बढाकर 9.29 रुपए की गई है।
तीन माह का होगा भुगतान
जिले के राजकीय स्कूलों में नया सत्र शुरू होने के बाद महिला कुक कम हेल्पर पोषक आहार और महिला कुक कर्मियों का भुगतान स्कूलों में अगस्त के बाद से नहीं किया गया है। कुक कम हेल्पर को मानदेय नहीं मिलने स्कूलों सहित महिला कुक वर्करों को भारी परेशानी हो रही थी।
जिले के स्कूलों में 5383 कुक वर्कर
जिले में राजकीय स्कूलों की संख्या 1824 हैं। इन स्कूलों में कक्षा 1 से लेकर 8 तक के करीब 1 लाख 54 हजार 768 हजार विद्यार्थियों के लिए मिड-डे मील तैयार किया जाता है। जिसमें प्राइमरी स्कूलों और अपर प्राइमरी स्कूलों के विद्यार्थी शामिल हैं। इसमें पहली से पांचवीं कक्षा तक के प्रत्येक बच्चे पर रोजाना मिड-डे मील के तहत अब 6.19 रुपए और अपर प्राइमरी के विद्यार्थी पर 9.29 रुपए खर्च होंगे।
अगस्त तक कर दिया भुगतान
स्कूलों के पोषक आहार भुगतान और महिला कुक कर्मियों के मानदेय के भुगतान का मामला अंतिम दौर में है। भुगतान के लिए बजट जारी होने पर महिला कुक कम हेल्पर का मानदेय उनके खातों में डाल दिया जाएगा।
योगेश पारीक , जिला शिक्षा अधिकारी भीलवाड़ा
जिले की स्थिति
Published on:
03 Dec 2024 11:07 am
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
