
ED action at Bhilwara's mobile trader's house
Bhilwara news : भीलवाड़ा के पेच एरिया स्थित मोबाइल व्यापारी के बापूनगर स्थित घर पर ईडी ने कार्रवाई शुरू की है। अधिकारियों ने मकान के आस-पास किसी व्यक्ति को आने-जाने तक नहीं दे रहे है। टीम ने पूरे मकान को बाहर व अंदर से घेर लिया है। दिल्ली से आई टीम के अधिकारियों ने पहले पेच एरिया स्थित भगवान मोबाइल दुकान पर गए, लेकिन दुकान बंद होने से टीम बापूनगर स्थित मकान पर पहुंची। टीम ने मकान में रह रहे सभी को एक साथ बैठकर पूछताछ करने के साथ कुछ दस्तावेजों की गहन छानबिन कर रहे है।
बताया जा रहा है कि सिन्धी समाज से जुड़े मोबाइल व्यापारी पुराने मोबाइल के व्यापार करता है। लेकिन उसके तार दुबई से जुड़े हुए बता रहे है।
घर पर कार्रवाई जारी
प्रतापनगर थाना क्षेत्र के बापूनगर में गुरुवार सुबह ईडी की टीम मोबाइल व्यापारी गिरीश ऐलानी के मकान पर पहुंची। जहां सर्च ऑपरेशन चल रहा है। इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस और सिक्योरिटी टीम भी मौजूद है। सभी के पास हथियार तक है। हथियार बंद पुलिस कर्मियों को देखकर आस-पास के मकानों में रहने वाले लोगों में हड़कंपमच गया है। कार्रवाई किन कारणों को लेकर की गई है इसका अभी अधिकारियों ने खुलासा नहीं किया है।
Published on:
20 Mar 2025 12:11 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
