
Ensure your participation to save the environment- Sandhu
Bhilwara news : भीलवाड़ा जिले के 414 क्लस्टर राजकीय विद्यालयों व 8 पीएमश्री विद्यालयों में सोमवार को करियर मेले लगाए गए। जिला स्तरीय कॅरियर मेले का आयोजन पीएमश्री राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय बापूनगर में किया गया। जिला कलक्टर जसमीत सिंह संधू ने विद्यार्थियों की लगाई प्रदर्शनी का अवलोकन किया। संधू ने विद्यार्थियों की जिज्ञासा को संतुष्ट किया। उन्होंने छात्रों को प्रेरित किया कि वे पर्यावरण को बचाने के लिए अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। जब विद्युत का उपयोग नहीं करना हो तो उसके स्विच को बंद करें। पानी को अनावश्यक व्यर्थ नहीं करें। विद्यालय में चल रही वोकेशनल शिक्षा, आर्ट एंड क्राफ्ट एवं अन्य गतिविधियों की जिला कलक्टर ने प्रशंसा की।
इस संबंध में केरियर मेले के सफल आयोजन एवं प्रभावी मॉनिटरिंग के लिए रोजगार कार्यालय की ओर से प्रदर्शनी लगाई गई। विभिन्न तरह के व्यवसाय उद्योग तथा बैंकों व सरकार की ओर से दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी प्रदान की गई। जिले के विद्यालयों में आयोजित कार्यक्रमों में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, स्वास्थ्य विभाग के जिला एवं ब्लॉक अधिकारी क्लस्टर विद्यालयों में उपस्थित होकर विभिन्न करियर विकल्पों के बारे में विद्यार्थियों को जानकारी उपलब्ध कराकर केरियर मार्गदर्शन प्रदान किया।
जिला शिक्षा अधिकारी योगेश पारीक ने बताया कि कॅरियर मेले का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को स्थानीय स्तर पर उपलब्ध रोजगार व व्यवसाय की जानकारी उपलब्ध कराना है । इसमें कक्षा 10 एवं 12 के बाद विभिन्न करियर विकल्पों के बारे में जानकारी प्रदान करना है। मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी अरुणा गारू व प्रधानाचार्य अवधेश शर्मा उपस्थित थे।
Published on:
10 Feb 2025 08:32 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
