
IBM said get your mines registered by 31st
Bhilwara news : भारतीय खान ब्यूरो (आइबीएम) अजमेर क्षेत्रीय कार्यालय एवं खान एवं भूविज्ञान विभाग की ओर से सोमवार को पुराने आरटीओ रोड स्थित एक होटल में क्वार्टज, फेल्सपार, माइका, बेराइट्स खनिज से जुड़े लीज धारकों के लिए शिविर लगाया गया। शिविर केंद्रीय खान मंत्रालय की ओर से गत दिनों देश से निकलने वाले क्वार्टज, फेल्सपार, माईका व बेराईट खनिजों को मेजर मिनरल की सूची में जोड़ने के बाद इनका 31 मार्च तक आइबीएम में रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य कर दिया था। लेकिन अभी तक इनका पंजीयन न होने पर खान मालिकों को इसकी जानकारी दी जा रही है। शिविर में आइबीएम के क्षेत्रीय खान नियंत्रक चंद्रेश बोहरा ने खनन पट्टाधारियों को रजिस्ट्रेशन कराने के लिए पीपीटी के माध्यम से मार्गदर्शन दिया। खान नियंत्रक (उत्तर ज़ोन) अभय अग्रवाल ने खान व खनिज (विकास व विनियम) अधिनियम 1957 के नियमों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पट्टा धारियों की सुविधा के लिए शिविर का आयोजन किया। ताकि खान मालिकों को रजिस्ट्रेशन कराने में परेशानी न हो। शिविर में भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, अजमेर, ब्यावर जिलों के खनन पट्टाधारियों तथा माइनिंग एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। खान एवं भू विज्ञान विभाग भीलवाड़ा के अधीक्षण खनि अभियंता ओपी काबरा, खनि अभियंता महेश शर्मा, राजपूताना माइंस ओनर एंड मिनरल मर्चेन्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष राधा वल्लभ माहेश्वरी, भीलवाड़ा माइनस एवं पर्यावरण सुधार समिति के अध्यक्ष सुरेश ओझा तथा राजस्थान गार्नेट माइंस एसोसिएशन अध्यक्ष अनिल दासोत समेत 80 से अधिक खान मालिकों ने हिस्सा लिया। सुरेश ओझा ने बताया कि मंगलवार को आजादनगर स्थित खनिज विभाग के कार्यालय में आइबीएम टीम पंजीयन कैसे करवाना है के बारे में समझाएगी। शिविर का संचालन उप खान नियंत्रक दाता राम गुर्जर ने किया। मानवेंद्र कुमावत ने आभार जताया।
Published on:
25 Mar 2025 10:35 am
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
