22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bhilwara news : भादू में अभ्रक का अवैध खनन, तीन पोकलेन जब्त

अभ्रक की क्वालिटी अच्छी होने से यह ऊंचे दामों पर बेचा जा रहा

less than 1 minute read
Google source verification
Illegal mining of mica in Bhadu, three Poklane seized

Illegal mining of mica in Bhadu, three Poklane seized

Bhilwara news : भीलवाड़ा जिले के मांडल क्षेत्र के भादू में अभ्रक का अवैध खनन हो रहा है। यहां से निकलने वाले अभ्रक की क्वालिटी अच्छी होने से यह ऊंचे दामों पर बेचा जा रहा। इसकी शिकायत मिलने पर भीलवाड़ा खनिज विभाग की विजिलेंस की टीम मौके पर पहुंची। मौके पर खड़ी तीन पोकलेन मशीन जब्त की।

खनिज विभाग के सतर्कता के अधीक्षण अभियन्ता अविनाश कुलदीप ने बताया कि हंसराज ने शिकायत की थी कि मांडल के भादू में अभ्रक का अवैध खनन हो रहा है। इस पर एक टीम भेजा तो मौके पर सरकारी व चरागाह पर अवैध खनन करते तीन पोकलेन मिली। इनको जब्त कर लिया। खनीकार्यदेशकमगना राम मिर्धा ने बताया कि बागोर मार्ग भादू माताजी के पीछे सरकारी भूमि पर अवैध खनन की शिकायत पर यह कार्रवाई की गई है। मौके पर सहाड़ा क्षेत्र के रामपुरिया निवासी भैरुलाल गुर्जर, मांडल क्षेत्र के रूपपुरा निवासी नाथू लाल गुर्जर तथा कोचरिया निवासी हेमराज की मशीन जब्त कर कार्रवाई की जा रही है।