28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bhilwara news : नया नगर बिलानाम जमीन पर वर्ष 2021 से हो रहा था अवैध खनन

- दो मामले दर्ज होने के बाद भी सामने नहीं आए असली खनन माफिया

2 min read
Google source verification
Illegal mining was going on on Naya Nagar Bilanaam land since the year 2021

Illegal mining was going on on Naya Nagar Bilanaam land since the year 2021

Bhilwara news : भीलवाड़ा जिले के बिजौलिया के नया नगर की आराजी नंबर 186 बिलानाम जमीन पर पिछले चार साल से सैंड स्टोन का अवैध खनन हो रहा है। इससे खनिज विभाग के साथ सरकार को करोड़ों रुपए के राजस्व का नुकसान हुआ है। अवैध खनन करने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस में भी मामला दर्ज कराया गया था, लेकिन अब तक उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो पाई। इस बार भी खनिज विभाग की विजिलेंस व बिजौलिया टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 12 वाहन जब्त किए थे। इन सभी वाहनों को 6 फरवरी से थाने में खड़े करवा रखे है।

वर्ष-2021 में दर्ज कराया था मामला

खनिज विभाग ने 6 मार्च 2021 को अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए नयानगर में मामला पकड़ा था। उस समय खनिज विभाग ने दो मामले बिजौलिया थाने में दर्ज कराए थे। दोनों मामले गोपाल शर्मा उर्फ छोटा गोपाल तथा शंकर बंजारा के खिलाफ दर्ज हुए थे। खनिज विभाग व पुलिस विभाग ने इन दोनो के खिलाफ कोई जांच नहीं की, इसके कारण इसी आराजी में लगातार खनन हो रहा था। मुकदमा नंबर 86 में शंकर बंजारा, जितेंद्रसिंह हाड़ा, छितर लुहार तथा मुकदमा संख्या 87 में गोपाल व शंकर के खिलाफ मामला बनाया था।

1.47 करोड़ का पंचनाम

बिजौलिया के खनिज अभियंता प्रवीण अग्रवाल ने बताया कि 6 फरवरी को की अवैध खनन के खिलाफ की गई ।कार्रवाई में शंकर व गोपाल शर्मा समेत वाहन मालिकों के खिलाफ 1 करोड़ 47 लाख 33 हजार 500 रुपए का पंचनामा बनाया था। हालांकि किसी ने यह राशि जमा नहीं करवाई। वाहन मालिकों ने न्यायालय की शरण ली है। इसका जबाब भी विभाग ने दे दिया। मजेदार बात यह है कि चार साल से कौन अवैध खनन करवा रहा है इसके बारे में न तो पुलिस कुछ छानबीन कर पाई और ना ही खनिज विभाग किसी के खिलाफ कार्रवाई कर पाया है।