9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Bhilwara news : मैंनू इश्क द लगिया रोग…नाचेंगे सारी रात…

भीलवाड़ा महोत्सव: सिंगर तुलसी के गानों पर थिरके दर्शक, डेढ़ घंटे की प्रस्तुति ने बांधा समां

2 min read
Google source verification
Mainu Ishq Da Lagiya Rog...Will Dance All Night...

Mainu Ishq Da Lagiya Rog...Will Dance All Night...

Bhilwara news : पार्श्वगायिका तुलसी कुमार ने शनिवार रात राजेंद्र मार्ग स्कूल पर डेढ़ घंटे अपने मधुर गीतों से समां बांध दिया। तुलसी ने मैंनू इश्क द लगिया रोग...,नाचेंगे सारी रात..., रात कमाल है..., सोच न सके..., वजह तुम हो..., हम मर जाएंगे..., तोसे नैना..., एक याद पुरानी..., इलाही मेरा जी आहे..., रब्बा मेरे आ मेरे आ..., लोग कहते हैं पागल... देखू मैं तुझे जैसे हिट गाने सुनाए तो दर्शक थिरक उठे। अधिकारी भी खुद के पैर थिरकने से नहीं रोक पाए। मौका भीलवाड़ा महोत्सव 2025 के दूसरे दिन, जिसमें गुलशन कुमार की बेटी और आशिकी-2 फेम तुलसी की बेहतर प्रस्तुति ने लोगों को देर रात तक बांधे रखा।

स्कूल मैदान श्रोताओं से भरा था। सिंगर तुलसी रात दस बजे मंच पर आई। तेरे लिए दुनिया छोड़ दी गाने से शुरुआत की। इसके एक के बाद एक गाने गाए। तुम जो आए जिन्दगी में ओ, साकी-साकी रे पर युवाओं ने जमकर हूटिंग की। दर्शकों की बढ़ती संख्या देखते पुलिस प्रशासन को कड़ी मेहनत करनी पड़ी।

अपना परिचय देते हुए तुलसी ने भीलवाड़ावासियों का अभिवादन खमा-धणी से किया। फिर बोलीं, यह भीलवाड़ा में मेरा पहला कार्यक्रम है। यह रात यादगार रहेगी। दर्शकों ने तुलसी का खूब साथ दिया। साल 2009 की म्यूजिक एलबम लव हो जाए से गायन का कॅरियर शुरू किया। तब से लेकर तुलसी ने सोच न सके, सनम रे सनम रे, नाचेंगे सारी रात, इश्क दी लत, देख लेना, वजह तुम हो जैसे बेहतरीन गाने गाए।

सिंगर ने अपकमिंग म्यूजिक वीडियो की शूटिंग के सेट पर हादसे का भी जिक्र किया। तुमसे प्यार करके गाना शूट किया था वह दस दिन पहले ही रिलीज हुआ। तुलसी ने रिमिक्स गाने भी गाए। इसमें ऐ मेरे हमसफर एक जरा इंतजार, लव मेरा हिट हिट, जब तुम को हम से प्यार नहीं, मैं मसकली मसकली, हवा में उड़ती रहती है, दिलों से जुड़ती रहती है, हे हे हे लाला ला ला ला आदि गाए। 1990 के दशक के गाने गाए तो दर्शक झूमने लगे। पंजाबी गानों पर दर्शक जमकर नाचे। दर्शकों ने मोबाइल की टार्च जलाकर अभिनंदन किया। कार्यक्रम में प्रशासनिक अधिकारी, जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे।