
The mobile trader called the police and said that someone had entered the house
Bhilwara news : भीलवाड़ा के पेच एरिया स्थित मोबाइल व्यापारी के बापूनगर स्थित घर पर गुरुवार को ईडी ने कार्रवाई की है। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल व अधिकारियों ने मकान के आस-पास किसी व्यक्ति को आने-जाने तक नहीं दिया। टीम ने मकान को घेर लिया था। व्यापारी पर हवाला कारोबार करने, मंहगे वाहन रखने, मोेबाइल के बिलों में गड़बड़ी कर सरकार को राजस्व का नुकसान पहुंचाने का आरोप है। व्यापारी के तार केकड़ी के एक हवाला व्यापारी व दुबई से जुड़े़ होना बताया जा रहा है।
ईडी की दो सदस्यों की टीम बुधवार रात भीलवाड़ा पहुंची। सुबह 4 बजे केंद्रीय रिजर्व पुलिस के अधिकारी भी भीलवाड़ा पहुंचे। दिल्ली से निर्देश मिलते ही टीम गुरुवार सुबह मोबाइल व्यापारी के आवास के बाहर पहुंची। तीन-चार वाहनों के साथ हथियारबंद जवानों को देखकर आस-पास में सनसनी फैल गई। टीम में दो महिला अधिकारी भी शामिल थीं। अधिकारियों के मकान में घुसते देख गिरीश एलानी ने प्रताप नगर थाना पुलिस को फोन किया। गिरीश ने पुलिस को बताया कि घर में कुछ अंजान लोग घुस गए हैं। पुलिस ने जानकारी लेकर फोन को बंद कर दिया। अधिकारियों ने उसे ईडी की कार्रवाई बताई तो वह सन्न रह गया। आस-पास में रहने वाले लोग यह सोचकर एकत्रित हो गए की कहीं कोई घटना हो गई है, लेकिन पुलिस टीम ने सभी को अपने-अपने घरों में भेज दिया तथा गली को पूरी तरह से खाली करवा दिया।
हवाला कारोबार का संदेह
ईडी ने गत दिनों केकड़ी में एक हवाला कारोबारी के यहां दबिश दी थी। उस दौरान भीलवाड़ा के गिरीश का नाम सामने आया था। अधिकारियों ने इसके नाम पर जांच करने के बाद इस कार्रवाई को अंजाम दिया। अधिकारियों ने फिलहाल कुछ भी बताने से इंकार किया है, लेकिन माना जा रहा है कि कुछ दस्तावेज मिले हैं। अब उनकी जांच की जाएगी।
ईडी की लगातार कार्रवाई
ईडी की टीम ने प्रदेश के विभिन्न शहरों में लगातार ऐसे मामलों पर सर्च ऑपरेशन चला रखा है। इसी कड़ी में भीलवाड़ा में यह कार्रवाई की है। कोटा में भी गुरुवार को कार्रवाई की गई। गत दिनों अजमेर, केकड़ी में भी कार्रवाई को अंजाम दिया गया था। इससे पहले भीलवाड़ा में एक स्क्रेप व्यापारी के यहां कार्रवाई हुई थी। इसके अलावा जयपुर, अजमेर, उदयपुर, नोएडा और मुंबई में सोलह स्थानों पर धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए), 2002 के प्रावधानों के तहत एक मामले में तलाशी अभियान चलाया था। इसमें सोना, हीरा, कीमती पत्थरों की तस्करी के बदले अवैध रूप से विदेशों में धन भेजने की सूचना थी। दो कंपनियों के बैंक खातों के माध्यम से हांगकांग और यूएई स्थित विभिन्न विदेशी संस्थाओं को 400 करोड़ रुपए भेजे जाने के मामले सामने आया है।
Published on:
21 Mar 2025 10:07 am
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
