
Saras Dairy will now produce Mango Shrikhand
bhilwara news : स्वाद और शुद्धता का संगम लिए भीलवाड़ा जिला दुग्ध उत्पादक सरस डेयरी अब मैंगों श्रीखंड उत्पाद की लॉन्चिंग करेगी। सरस डेयरी प्रबंध संचालक बीमल कुमार पाठक ने बताया कि गर्मी को देखते हुए बाजार की मांग और उपभोक्ताओं की पसंद को ध्यान में रखते हुए सरस ब्रांड के तहत अगले माह नए उत्पाद लॉंच किए जाएंगे। भीलवाड़ा डेयरी ने अब अपने स्वादिष्ट श्रीखंड के दो फ्लेवर्स इलायची व पिस्ता के बाद मैंगों श्रीखंड का उत्पादन करेगी। इसके लिए डेयरी ने कप के भी आर्डर कर दिए है। पाठक ने बताया कि फिलहाल 10 रुपए के पैक में 50 ग्राम श्रीखंड उपलब्ध होगा। जनता मांग पर 100 पैक का भी उत्पादन किया जाएगा। गर्मी में आइसक्रीम और कुल्फी की भी मांग तेजी से बढ़ रही है। फ्लेवर्ड मिल्क 200 एमएल की पैकिंग 30 रुपए में स्ट्रॉबेरी, केसर, बादाम, सहित नए वैरिएंट में उपभोक्ताओं के लिए उपलब्ध है।
Published on:
26 Apr 2025 10:59 am
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
