
Shine on new record: Gold reached 89 thousand, silver also reached close to one lakh
Bhilwara news : पिछले दो माह से हर दिन बढ़ रहे सोने की दरों ने गुरुवार को फिर नया रेकॉर्ड कायम किया। पहली बार सोने के भाव 89 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम पहुंच गए। इसी तरह चांदी के भाव भी दूसरी बार 98 हजार 700 रुपए प्रति किलो हो गए हैं। सोने-चांदी की कीमतों में बढ़ोत्तरी का क्रम नए साल की शुरुआत के साथ ही हुआ, जो अब भी थमने का नाम नहीं ले रहा। वैश्विक संकट और अमरीकी रुख के चलते विश्व की अर्थव्यवस्था में भारी हलचल बनी हुई है। ऐसे में सोने-चांदी की कीमतों में लगातार उछाल आ रहा है।
इस माह रही भारी तेजी
लगातार बढ़ती सोने चांदी की कीमतों ने फरवरी में भारी तेजी दिखाई। माह की शुरुआत की तुलना में वर्तमान में चल रहे भाव की बात करें तो सोने ने 4300 रुपए प्रति दस ग्राम और चांदी ने 3950 रुपए प्रति किलो का रिटर्न दिया है। एक फरवरी को सोना 84400 रुपए दस ग्राम और चांदी 94750 रुपए किलो थी।
अर्थव्यवस्था में अस्थिरता से सोने में तेजी
सोने की कीमतों में बढ़ोत्तरी की वजह वैश्विक स्तर पर अर्थव्यवस्था में अस्थिरता है। तेजी लगातार बनी हुई है। भाव में गिरावट आने के बारें में अभी कुछ कह नहीं सकते, लेकिन उम्मीद है कि सोने-चांदी की कीमतों में तेजी बनी रहेगी।
- विकास समदानी, सर्राफा व्यापारी
एक्सपर्ट व्यू....
ट्रंप की नीतियों के कारण आया असर
सर्राफा बाजार में तेजी की वजह अब भी वैश्विक स्तर पर बन रहे कारण ही है। ट्रंप की नीतियां व अन्य देशों ने अपनी आर्थिक स्थिति के चलते सोने की खरीदारी कर रहे है। इसके अलावा निवेशक भी अब सोना एक लाख तक पहुंचने की संभावना को देखते हुए निवेश कर रहे है। निकट भविष्य में सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट की संभावना कम बन रही है।
- नवरत्न मल संचेती, अध्यक्ष, ज्वैलर्स एसोसिएशन भीलवाड़ा
पिछले दिनों में इस तरह रही दरें
दिनांक सोना चांदी
Published on:
21 Feb 2025 10:38 am
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
