
Students' faces lit up after visiting the Flower Park
Bhilwara news : शहर के नजदीक सुवाण के नई ईरास गांव में सेवानिवृत शिक्षक रमेश चंद्र शर्मा के एक शौक ने पूरे घर को फ्लॉवर पार्क का रूप दे रखा है। इस पार्क को देखने के लिए आसपास के लोगों का आकर्षण बढ़ रहा हैं। फ्लॉवर पार्क को देखने के लिए शुक्रवार को सुवाणासीबीईओ रामेश्वर जीनगर, एसीबीईओ अशोक पारीक, प्रधानाध्यापक हरगोविंद, ईरास स्कूल के छात्र-छात्राएं सहित अन्य कर्मचारी भी पहुंचे। घर में विभिन्न प्रकार के पौधों को देखकर छात्रों के चेहरे खिल उठे। सीबीईओ जीनगर ने बताया कि इस तरह फ्लॉवर पार्क में छात्रों के अवलोकन से छात्रों में पौधे लगाने के प्रति रुचि बढ़ती हैं। सभी छात्रों को पौधे वितरित किए गए। राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नई ईरास के प्रधानाध्यापक हरगोविंद ने बताया कि विद्यालय के छात्रों को रमेश चंद्र शर्मा की ओर से गमले वितरित किए गए। इसमें विभिन्न प्रकार के पौधे लगे हुए थे। फ्लावर पार्क संचालक शर्मा ने बताया कि उनका मुख्य उद्देश्य छात्रों में पौधे लगाने की प्रति रुचि जागृत करना है।
सहाड़ा की चार छात्राएं 26 को जयपुर में होगी सम्मानित
राज्य स्तरीय कला उत्सव में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली सहाड़ा विद्यालय की छात्राओं को राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस पर सम्मानित किया जाएगा। सीबीईओसुवाणा रामेश्वर जीनगर ने बताया कि सहाड़ा की छात्राओं ने गत दिनों थिएटर कार्यक्रम के तहत एक कार्यक्रम प्रस्तुत किया था। इसमें यह टीम प्रथम आने पर इन्हें 28 जनवरी को जयपुर में होने वाले राज्य स्तरीय कार्यक्रम मेें शिक्षा संकुल जयपुर की ओर से सम्मानित किया जाएगा। सम्मानित होने वाली छात्राओं में राबाउमावि सहाडा की कक्षा 11वी की छात्रा मुस्कान गुर्जर, नीतू राव व खुशबु भाट, कक्षा 9 की छात्रा भावना नायक तथा कक्षा 10वी की छात्रा बतुल बंजारा शामिल है।
Published on:
25 Jan 2025 11:25 am
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
