आदेशों पर आदेश आदेशों का सिलसिला शिक्षा मंत्री की वीसी से शुरू हुआ। वीसी के माध्यम से इस आशय के आदेश जारी हुए। उसके बाद शिक्षा निदेशालय बीकानेर की ओर से 29 जनवरी को आदेश दिए कि अर्द्धवार्षिक परीक्षाओं से सम्बन्धी समस्त उत्तर पुस्तिकाओं के 31 जनवरी 2025 तक मूल्यांकन की कार्रवाई करवाते हुए सम्बंधित अंकों को शाला दर्पण पोर्टल पर अद्यतन करने की कार्रवाई की जाए और इसका प्रमाण पत्र भी भेजा जाएं। निदेशक के आदेश के बाद संयुक्त निदेशक ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को आदेशित किया और इस कार्य को 31 जनवरी तक पूरा करने के निर्देश जारी किए। संयुक्त निदेशक के बाद जिला शिक्षा अधिकारी और उसके बाद ब्लॉक मुख्य शिक्षा अधिकारी की ओर से भी इस सम्बन्ध में संस्था प्रधानों को आदेश जारी किए गए।