27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bhilwara news : उफ्फ ! यह गर्मी…..मंद पड़ी हवा की रफ्तार, पारा 41 पर अड़ा….

- एक सप्ताह अंतराल बाद फिर गर्मी तेज

less than 1 minute read
Google source verification
Ugh! This heat....wind speed slowed down, mercury stuck at 41...

Ugh! This heat....wind speed slowed down, mercury stuck at 41...

Bhilwara news : भीलवाड़ा में पिछले दिनों से गर्मी में तेजी-मंदी का दौर चल रहा है। जहां तापमान 43 डिग्री के आसपास पहुंच गया था, वहीं अचानक गिरकर 37 डिग्री तक लुढ़क गया था। यह उतार-चढ़ाव हवाओं का दौर चलने की वजह से हुआ। अब हवाएं धीमी पड़ी तो तापमान में फिर इजाफा होने लगा है। पिछले एक सप्ताह में तापमान करीब 4 डिग्री तक बढ़ा और एक बार फिर 41 डिग्री से ऊपर निकल गया है। शहर में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 41.8 डिग्री तथा न्यूनतम 20.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। दिन का पारा एक बार फिर औसत से ऊपर निकल गया है। आगामी दिनों में भीलवाड़ा का तापमान और बढऩे की संभावना जताई गई है। आगामी 3-4 दिनों में तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि की संभावना है। राज्य के पश्चिमी व उत्तरी भागों में 25 से 30 अप्रेल के बीच कहीं-कहीं हीट वेव चलने की संभावना है।.....पांच दिन में पारे के हालतारीख अधिकतम न्यूनतम21अप्रेल 39.4 20.422 अप्रेल 40.4 19.723 अप्रेल 40.2 16.624 अप्रेल 41.1 18.925 अप्रेल 41.8 20.7(पारा डिग्री सेल्सियस में)