26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bhilwara news : प्रशासन कब जागेगा: बजरी माफिया व्यवस्था पर हावी….

पुलिस, प्रशासन, राजस्व व खनिज विभाग की नाकामी को दर्शाती तस्वीरें....

less than 1 minute read
Google source verification
When will the administration wake up: Gravel mafia dominates the system...

When will the administration wake up: Gravel mafia dominates the system...

Bhilwara news : भीलवाड़ा जिले में बजरी माफिया प्रशासनिक व पुलिस तंत्र पर हावी है। इनके खिलाफ जिला प्रशासन, राजस्व, खनिज व पुलिस तो छोड़ो, सरकार भी कुछ नहीं कर पा रही है। मांडलगढ़ व भीलवाड़ा तहसील की सीमा गेंदलिया व बड़लियास में सरकार बदलने के साथ तेजी से बजरी का अवैध दोहन हो रहा है। इसकी जानकारी हर अधिकारी व जनप्रतिनिधियों को है, लेकिन कार्रवाई करने से बच रहे हैं। हालांकि खनिज विभाग से हाल ही में मांगी गई खुफिया रिपोर्ट में भाजपा के मांडलगढ़ विधायक गोपाल खण्डेलवाल व उनके पुत्र के शामिल होने की बात सामने आई है। उधर विधायक का कहना है कि बजरी का अवैध खनन को लेकर मेरा कोई वास्ता नहीं है। मुझे बदनाम करने की साजिश है। बुधवार को भी गेंदलिया स्थित बनास नदी में बजरी का जबरदस्त तरीके से अवैध दोहन हो रहा था। पत्रिका के लगातार मुद्दा बनाने के बाद भी पुलिस व खनिज विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की।