19 जुलाई 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

ग्रेपलिंग वर्ल्ड कप में भीलवाड़ा के खिलाडि़यों का दबदबा

अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर बनाई पहचान

Bhilwara players dominate Grappling World Cup
Bhilwara players dominate Grappling World Cup

कजाकिस्तान की राजधानी अस्थाना में 12 से 15 जून तक आयोजित ग्रेपलिंग वर्ल्ड कप 2025 में भीलवाड़ा के तीन खिलाड़ीयों ने पदक जीत कर भारत व भीलवाड़ा का नाम रोशन किया है। सीनियर महिला 71 किलो भार वर्ग में साक्षी त्रिपाठी ने रजत तथा कांस्य पदक, सब-जूनियर में शुभ बेरीवाला ने 55 किलो भार वर्ग ने कांस्य पदक एवं समर्थ लढा ने 42 किलो भार वर्ग में कांस्य पदक जीता। इस प्रतियोगिता में रूस, अमरीका, ब्रिटेन, ब्राजील, बैंकाक, पाकिस्तान, चीन समेत 17 देशों के पहलवानो ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में भारतीय ग्रेपलिंग टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 44 पदक जीतकर दूसरा स्थान प्राप्त किया। ग्रेपलिंग कमेटी ऑफ़ इंडिया के चैयरमेन दिनेश कपूर तथा महासचिव बिरजू शर्मा को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। सभी पदक विजेता खिलाड़ियों का भीलवाड़ा पहुंचने पर ध्वनिम मार्शल आर्ट एकेडमी पर स्वागत किया गया।